सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने वन इंडिया ऑफर में मोबाइल कॉल को रोमिंग फ्री कर दिया है। बीएसएनएल के यूजर्स 15 अगस्त से रोमिंग में भी स्पेशल चार्ज के जरिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले रोमिंग में कोई भी मौजूदा टैरिफ पैक काम नहीं करता था। कंपनी ने एक बयान में कहा, 15 अगस्त 2017 से देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय रोमिंग पर वॉयस या एसएमएस विशेष शुल्क वाउचर तथा कॉम्बो वाउचर्स को लागू किया जाता है।
बता दें कि फ्री रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स फ्री करने वाली बीएसएनएल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने 15 जून 2015 को रोमिंग फ्री कर दिया था। कंपनी के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, सश बलों, पेशेवरों,व्यापार से जुड़े लोगों व छात्रों को इस योजना से और लाभ मिलेगा। अब तक ग्राहकों को असीमित एसएमएस,कुछ नंबरों पर मुफ्त कॉल,कॉल दरों में कमी जैसे लाभ रोमिंग के दौरान उपलब्ध नहीं थे। 15 अगस्त के खास मौके पर कई टेलीकॉम कंपनियों ने शानदार ऑफर्स की पेशकश की है। इसी कड़ी में आरकॉम ने सिर्फ 70 रुपए में 1 साल तक रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत 70 रुपए के रिचार्ज पर 56 रुपए का टॉकटाइम भी मिल रहा है।