Yuvao ki Baat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Yuvao ki Baat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Baat Yuvao Ki बात युवाओ की Berojgaari Par ek Charcha

                              ---बात युवाओ की ----                      

आज कल देखने में ये आ रहा है की दिन प्रतिदिन युवा बेरोजगार नजर आ रहे है
युवाओ में बेरोजगारी की मात्रा बढ़ती ही जा रही है यह एक बेहद चिंता का विषय है आओ इसको समझते है ताकि कुछ हद तक  युवाओ की परेशानी दूर हो सके युवा पीढ़ी आये दिन शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहा है फिर भी  उन युवाओ की पढ़ाई लिखाई के आधार पर उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है सरल शब्दो में युवा पीढ़ी शिक्षा तो हासिल कर रही है फिर भी उंन्हें काम नहीं मिल पा रहा है  जिससे युवा परेशान रहते है आज कल देखने में यह आ रहा है की सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, तो इस क्षेत्र में भी अपना ध्यान दे टेक्नॉलॉजि की इस दुनिया में  कंप्यूटर ऑपपरेटर  , मोबाइल रिपेयरिंग , मोबाइल दुकान  विभिन्न ऐसे विकल्प है जो  युवाओ को एक बेहतरीन रोजगार का क्षेत्र दे सकते है  , जो  अभी-- अभी  अपना कैरिअर शिक्षा के क्षेत्र में  बनाना चाहते है  वे ऐसे कोर्स  सब्जेक्ट  का चयन करे ताकि उस कोर्स सब्जेक्ट के पूर्ण होते ही उनका रोजगार मिलना तय हो जाये
अगर आप को यह बात पसंद आयी हो तो अपनी प्रतिक्रिया जरूर से
---------रियाज़ तनवीर शेख---------- Rtsyara11.blogpost.com