Tubelight Ki story Hindi Me

सुना है #Tubelight आ रही है क्या है ट्यूब लाइट की स्टोरी जाने-

@रियाज़ तनवीर शेख -
भारत में टयूब लाइट हर जगह बस ट्यूब लाइट की चर्चा देखने को मिल रही बाजारों में तहर तहर की काहवाते सुनने को मिल रही है  अगर  आप सुनो गे तो आप भी हसोगे सुनने को मिल रहा है की पहले शाहरुख़ खान ने फैंन  लाया , अब सलमान खान ट्यूब लाइट ला रहा और अब देखना आमिर खान बिजली का बिल लेकर  आएगा चलो है तो होगयी हसी मजाक की बात।  
अब बात करते है भारत के गावो की - 
आज भी भारत के बहुत सारे गांव ऐसे  है जहा पर बिजली का नामो निशान नहीं है 
वहां पर  ट्यूब लाइट की रौशनी तो दूर की बात सी.एफ.एल. को नहीं पहचानते 
फ़िल्मी दुनिया में फिल्मो के नाम ऐसे रहते गांव वालो की याद दिला देते ऐसे गांव में क्या सलमान  खान को पहचानते होंगे ? क्या  वहा पर भी ट्यूब  लाइट पर चर्चा हो रही होगी ? 
भारत में ट्यूब  लाइट फिल्म आरही है तो कितनी चर्चा हो रही है क्या इस बात पर भी कोई चर्चा करेगा की वे  गांव जहा पर बिजली नहीं वहा पर ट्यूब लाइट कैसे दिखेगी , इसके लिए क्या कदम उठाना चाहिए जिस गांव में बिजली नहीं उस गांव को कैसे रोशन करना चाहिए क्युकी वे गांव भी हमारे भारत के उन गांव को सुविधा दिलवाना भी हर भारतीय की जिम्मेदारी है।
फिल्म सिटी  को भी  गावो  के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
#SALMAN_KHAN , #FilmCity , #Tubelight , Indian_Village , #Shahrukha_Khan, Aamir_khan, #Electricity

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें