Poor People V/s Education

गरीबी और एजुकेशन -
Add caption
@Riyaz Tanveer Sheikh
क्या है गरीबी ? गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं , आज तो सबसे बड़ा गरीब वो है जिसके पास शिक्षा नहीं , इस बढ़ती हाईटेक दुनिया में आज जिसके पास शिक्षा नहीं है वो भी गरीब है , क्यों की टेक्नोलोजी की इस  दुनिया में वह बिना  शिक्षा के शून्य  है ,  इस हाईटेक दुनिया में जहा मशीने व  मानव जैसे रोबोट  कार्य को अंजाम देते है जो की मानव की जगह दिन - प्रतिदिन लेते जा रहे है मानव के लिए यह चिंता का विषय है आज के इस वक़्त में शिक्षा को पूरी तरह से पाना मानव जाती के लिए बहुत जरुरी हो गया है आने वाले कुछ वर्षो बाद जो अनपढ़ है या जिसके पास पर्याप्त शिक्षा नहीं है उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्यों  की बिना शिक्षा के वह अधूरा रह जायेगा उधोगो , फैक्ट्रियो , में काम मिलना मुश्किल हो जायेगा
में यह नहीं कह रहा की जिसके पास शिक्षा नहीं है वह रोजगार प्राप्त नहीं कर रहा , अगर देखा जाये तो भारत व कई देश एवं राज्य ऐसे है जहा के  युवाओ के पास पर्याप्त मात्रा में शिक्षा हासिल है , लेकिन उस युवा पीढ़ी के पास रोजगार नहीं है वह बेरोजगार की मार झेल रहे  है ,  इसका मुख्य कारण जनसँख्या  में लगातार वृद्धि के कारण और आधुनिक मशीनों के आजाने से यह परेशानी उत्पन्न हुयी है इसके जिम्मेदार हम भी है

 लेकिन शिक्षा पाना हमारा अपना हक़ है इसे हासिल करे बिना  नहीं रहना चाहिए शिक्षा एक ऐसा धन है जो लगातार बढ़ता है बस इसका  इस्तेमाल करने का हुनर होना चाहिए !
अधिक पड़ने के लिए क्लिक करे - https://humlog01.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें