प्ररिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए एसडीएम ओर एसडीओपी।







ज़ुबैर अशरफ़ी।

सेंधवा।
बुधवार प्रेस क्लब की ओर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम शिवम वर्मा और एसडीओपी भीमसिंह अहरवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मैं शामिल हुए। प्रेस क्लब अध्यक्ष ज़ैद अहमद शेख ने बताया की
पढ़ाई में अव्वल रहे प्रियंका बापू मोरे, यामिनी बापू मोरे, वरुण चंदशेखर मराठे, भावेश चंद्रशेखर मराठे, स्नेह महेश कुमावत को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम शिवम वर्मा ने बच्चो को संबोधित करते हुए आईएस की पढ़ाई संबंधित जानकारी दी। बच्चो से परिचय के बाद उन्होंने उन्हें डॉक्टर, आईएएस  की पढ़ाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि बच्चो को को पता नही होता है कि उन्हें इन एग्जाम की तैयारी कैसे की जानी है और कोनसी एग्जाम देकर लक्ष्य तक पहुचा जा सकता है। इसके बाद एसडीओपी अहरवाल ने अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ट पत्रकार अनिमेश जैन, नरेंद्र तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा, नरेंद्र तिवारी, अनिमेष जैन, सुरेश जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस शर्मा ने किया।  कार्यक्रम में संदीप कुशवाह, अमित शर्मा, तसव्वर खान, अमित व्यास, समीर शेख, रमन बोरखडे, आवेश अहमद, तरुण चोहान, कपिलेश शर्मा, विजय शर्मा, प्रतिके सोलंकी, अरविंद कुशवाहा, तरुण शर्मा, कृति ठक्कर, आदि मौजूद रहे।

शादी के चार दिन बाद खुला इस दुल्हन का राज़, जिसने भी सुना हो गया हैरान

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो पहले तो लोगों को बेवक़ूफ़ बनाकर उनसे शादी करती, उसके बाद सारा माल समेटकर चंपत हो जाती। बताया जा रहा है कि इस तरह वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इस मामले में पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग गिरोह के रूप में काम करते हुए पहले ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जिन्हें शादी करनी हो। शादी कराने के नाम पर उनसे हजारों रुपए ऐंठ लेते हैं। शादी के बाद दुल्हन कुछ दिन दूल्हे के साथ रहती है और मौक़ा देखकर सारा माल लेकर चंपत हो जाती है।
पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त को महेश नाम के एक युवक ने बेरछा थाने में शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया था कि गांव के ही कुछ लोगों के माध्यम से उसने एक युवती से शादी की थी लेकिन शादी के चार दिन बाद ही उसकी पत्नी घर से गहने व अन्य कीमती सामान चुराकर गायब हो गई।
पुलिस ने जब मामले की तहकीकात करनी शुरू की तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को पता चला कि उक्त महिला इसी तरह कई अन्य लोगों को भी ऐसे ही बेवक़ूफ़ बना चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर पूरे गिरोह को धर दबोचा।

आपको पास है इस कंपनी की सिम तो होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने वन इंडिया ऑफर में मोबाइल कॉल को रोमिंग फ्री कर दिया है। बीएसएनएल के यूजर्स 15 अगस्त से रोमिंग में भी स्पेशल चार्ज के जरिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले रोमिंग में कोई भी मौजूदा टैरिफ पैक काम नहीं करता था। कंपनी ने एक बयान में कहा, 15 अगस्त 2017 से देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय रोमिंग पर वॉयस या एसएमएस विशेष शुल्क वाउचर तथा कॉम्बो वाउचर्स को लागू किया जाता है।
बता दें कि फ्री रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स फ्री करने वाली बीएसएनएल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने 15 जून 2015 को रोमिंग फ्री कर दिया था। कंपनी के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, सश बलों, पेशेवरों,व्यापार से जुड़े लोगों व छात्रों को इस योजना से और लाभ मिलेगा। अब तक ग्राहकों को असीमित एसएमएस,कुछ नंबरों पर मुफ्त कॉल,कॉल दरों में कमी जैसे लाभ रोमिंग के दौरान उपलब्ध नहीं थे। 15 अगस्त के खास मौके पर कई टेलीकॉम कंपनियों ने शानदार ऑफर्स की पेशकश की है। इसी कड़ी में आरकॉम ने सिर्फ 70 रुपए में 1 साल तक रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत 70 रुपए के रिचार्ज पर 56 रुपए का टॉकटाइम भी मिल रहा है।

जोश में लड़की ने खो दिया खुद से काबू और कर दिया नाबालिग प्रेमी के साथ सेक्स‍...

सेक्स के जोश में लड़की ने खो दिया खुद से काबू और कर बैठी अपने नाबालिग प्रेमी के साथ सेक्स लेकिन उसके बाद जो हुआ वो जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे क्योंकि इसके बाद लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
केरल के कोट्टायम जिले में एक 21 साल की लड़की को नाबालिग प्रेमी के यौन शौषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लड़की के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल इस संबंध में लड़की के बॉयफ्रेंड की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। 17 साल के लड़के की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि लड़की उनके नाबालिग बेटे का यौन शोषण कर रही है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रामापुरम पुलिस महिला की बताई हुई जगह पर पहुंची। लड़की और उसका नाबालिग प्रेमी पुलिस को घर में ही मौजूद मिले। हालांकि दोनों मे खुद बाहर आने से मना कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एर्नाकुलम की रहने वाली महिला को कोट्टायम जिले के जेएफएमसी पाला में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, नाबालिग लड़की को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों (लड़का और लड़की) के बीच रिश्ता फेसबुक के जरिए बना। दोनों अधिकतर समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे।
बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए साल 2012 में विशेष कानून बनाया गया था। यह कानून बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार, कुकर्म और यौन शोषण जैसे मामले से सुरक्षा प्रदान करता है
। इसे ही पॉस्को एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) कहा जाता है। इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है।
इस कानून के तहत अलग-अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है। 18 साल के बच्चे के साथ किसी भी तरह का यौन-व्यवहार इस कानून अंतर्गत आता है।
यह लड़कियों और लड़कों दोनों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। बुलंदशहर गैंगरेप पर उमा भारती बोलीं- “मेरे शासन में होता तो बलात्कारियों की चमड़ी उतरवा देती

चोटी काटने का सच: चाइना का भारत पर जैविक हमला, जीव वैज्ञानिक ने बताया- ‘यह एक कीड़ा है’

कानपुर: आखिरकार ड्रैगन ने सामने से हमला न कर भारत पर जैविक हमला शुरू कर दिया है | चाइना ने भारत में मैकी नाम का कीड़ा छोड़ दिया है जो देश में दहशत फैलाए हुए है | कानपुर की जीव वैज्ञानिक ने आखिरकार इस कीड़े की पहचान कर लोगो में फैली दहशत का कारण बताया |
जीव वैज्ञानिक डॉ. संगीता आर्या के मुताबिक 
– मैकी नाम का कीड़ा ताइवान में बहुतायत में पाया जाता है और ईबे नाम की ऑनलाइन साइट इस कीड़े को बेंच रही है |
– ये कीड़ा पेड़ो की छाल खाता है और लोगों के जो चोटियां कट रही है आशंका है कि मैकी नाम कीड़ा ही लोगो के बाल खा रहा है|
– ये एक शोध का विषय है हम जल्द ही उन सभी क्षेत्रो में जाएंगे और शोध करेंगे।
– इस कीड़े के जो माउथ पार्ट्स होते है वो हंसिये के आकार के होते है जिससे ये किसी भी चीज को आसानी से काट सकता है।

अकेली महिला को ऐसी जगह दबाया कि उसका रेप होता रहा और वो चीख भी नहीं पाई

अकेली महिला को ऐसी जगह दबाया कि उसका रेप होता रहा और वो चीख भी नहीं पाई , कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसकी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया।
सरायअकिल इलाके में एक महिला घर पर अकेली रहती है। उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि 11 फरवरी की दोपहर वह घर पर मौजूद थी। इस बीच गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस गया। विरोध किया तो युवक ने धमकी देते हुए उसका गला दबा दिया और हत्या करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
घर में अकेली रह रही दहशतजदा महिला ने पांच दिन बाद शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के मुताबिक जाते समय उसने यह भी कहा कि कहीं शिकायत करने जाओगी तो रास्ते में बेइज्जत कर देंगे और जान से भी जाओगी। दहशतजदा महिला ने पति से फोन पर बात कर शुक्रवार को थाना पुलिस से शिकायत की।

जियो ऑफर Jane Ye Offer-

रिलायंस जियो- ने जियो धन धना धन ऑफर के बाद रिचार्ज करनेवाले यूजर को रिलायंस जियो ने तगड़ा झटका दिया है| अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज जैसी सेवा बंद कर दिया गया है|

जियो धन धना धन ऑफर अवधि के समय रिचार्ज करनेवाले यूजर को रिलायंस जियो अगस्त तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा मिलने की संभावना है| जबकि वैसे यूजर जो जियो धन धना धन ऑफर अवधि के बाद रिचार्ज किया हो उनको 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा, इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा दिया है|
रिलायंस जियो ने जियो धन धना धन ऑफर खत्म होने से पहले ही नया धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है| कंपनी पोस्टपेड और प्री-पेड यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान पेश किया है, हालांकि इस ऑफर का नाम भी धन धना धन ही है| जियो के इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्राइम मेंबरशिप का होना जरूरी है|
सबसे पहले बता दें कि इस प्लान का फायदा केवल जियो प्राइम मेंबर ही उठा सकते हैं| इस प्लान के तहत 399 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा| इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा मिलेगी| बता दें कि कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह प्राइम मेंबर के लिए नए-नए और सस्ते प्लान समय-समय पर पेश करेगी|
बता दें कि रिलायंस जियो के पास 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान हैं जिनमें से कंपनी ने 309 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है|
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान
19 रुपये का जियो प्लान- 19 रुपये वाले प्लान की वैधता एक दिन की है| इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 200 एमबी डेटा मिलेगा|
49 रुपये का जियो प्लान- 49 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करने पर आप 3 दिन तक इसका फायदा उठा सकेंगे| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा इस्तेमाल करने के लिए आपको 600 एमबी डेटा मिलेगा|
96 रुपये का जियो प्लान- रिलायंस जियो के नए 96 रुपये वाले प्लान की वैधता 7 दिन की है| इस दौरान अन्य प्लान की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो मिलेगा ही, साथ में हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा|
149 रुपये का जियो प्लान- अगर आप महीने भर की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ते रिलायंस जियो प्लान की तलाश में हैं तो 149 रुपये वाला पैक आपके लिए बना है| इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी| महीने भर के लिए 300 एसएमएस मुफ्त होंगे| इसके अलावा इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा|

309 रुपये का जियो प्लान- कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव किया है| 309 रुपये वाला प्लान अब 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा| इसका मतलब है कि 309 रुपये में ग्राहकों को अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा| कुल मिलाकर ग्राहक 56 दिन में 4जी स्पीड में 56 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे|
349 रुपये का जियो प्लान- यह पैक नया है| 349 रुपये वाले पैक की वैधता 56 दिन की है| सभी अनलिमिटेड सुविधाओं अलावा ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 20 जीबी डेटा दिया जाएगा| इस प्लान में हर दिन डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई सीमा नहीं होगी|
399 रुपये का जियो प्लान- पहली नज़र में 399 रुपये का नया जियो प्लान सबसे फायदेमंद लगता है| 399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैधता 84 दिन की है| आपको इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में हर दिन 1 जीबी सीमा के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा| इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो है ही|
509 रुपये का जियो प्लान- अगर आप दिन में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं तो 509 रुपये का जियो प्लान आपके लिए बना है| 509 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है और आपको इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा| यानी कुल मिलाकर कंपनी इस पैक में 4जी स्पीड में 112 जीबी डेटा दे रही है|
999 रुपये का जियो प्लान- रिलायंस जियो ने कुछ महंगे प्लान भी पेश किए हैं जो ज़्यादा दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ आते हैं| 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है और आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी| इस दौरान हर दिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा इस रीचार्ज पैक के साथ भी बरकरार है|
1,999 रुपये का जियो प्लान- Reliance Jio का 1,999 रुपये वाला प्लान 120 दिन की वैधता के साथ आता है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 155 जीबी डेटा देगी|
4,999 और 9,999 रुपये वाले जियो प्लान- रिलायंस जियो का 4,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 210 दिनों की वैधता के साथ आता है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्पीड में 380 जीबी डेटा मिलेगा| वहीं, 9,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 390 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए 780 जीबी डेटा मिलेगा|
ये हैं रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान
ये थे रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान| अब हम Reliance Jio के पोस्टपेड प्लान की चर्चा करेंगे| जियो के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 309 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है


309 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 309 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 2 महीने की हो गई है| इस दौरान इस्तेमाल के लिए कंपनी हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा देगी| इस तरह से ग्राहक 4जी स्पीड में कुल 60 जीबी डेटा पाएंगे| इस पोस्टपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी|
349 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 349 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी 2 महीने की है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको एक बिल साइकिल में इस्तेमाल करने के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा| आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी|
399 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 399 रुपये वाला प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है| ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा| इस तरह से इस्तेमाल के लिए कुल 90 जीबी डेटा होगा| इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन की मुफ्त में मिलेगा|
509 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- रिलायंस जियो का 509 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान उन ग्राहकों को लिए है जो दिनभर में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा खपत करते हैं| इस प्लान की वैधता 2 महीने की है और कंपनी इस्तेमाल के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा देगी| इस तरह से ग्राहक कुल 120 जीबी डेटा पाएंगे|
999 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा वाले इस प्लान की वैधता 2 महीने की है| कंपनी इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी| अच्छी बात यह है कि इस प्लान में 4जी स्पीड इंटरनेट की कोई दैनिक सीमा नहीं है|

ब्लू व्हेल गेम - जाने इस गेम की जानकारी

ब्लू व्हेल गेम-  एक इंटरनेट "गेम" है जिसे कई देशों में मौजूद होने का दावा किया गया है। खेल में कथित रूप से 50 दिन की अवधि के दौरान प्रशासकों द्वारा खिलाड़ियों को सौंपे गए कार्यों की एक श्रृंखला होती है, जिसमें अंतिम चुनौती होती है जिससे खिलाड़ी को आत्महत्या करने की आवश्यकता होती है।  शब्द "ब्लू व्हेल" बील्ड व्हेल्स की घटना से आता है, जो आत्महत्या से जुड़ा हुआ है।

ब्लू व्हेल 2013 में रूस में "एफ 57", वीकेन्टाक्टी सोशल नेटवर्क के तथाकथित "मौत समूह" के नामों में से एक था, [3] और कथित रूप से 2015 में अपनी पहली आत्महत्या का कारण बना। फिलिप बुदेइकिन, एक पूर्व मनोविज्ञान छात्र, जिसे अपने विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया, ने दावा किया कि उन्होंने इस खेल का आविष्कार किया बुदेइकिन ने कहा कि उनका उद्देश्य उन लोगों को आत्महत्या करने के लिए समाज को "स्वच्छ" करना था, जिनके बारे में वे कोई मूल्य नहीं मानते थे।
2016 में रूस में, ब्लू व्हेल किशोरों के बीच व्यापक उपयोग में आया, एक पत्रकार ने एक लेख के माध्यम से उस पर ध्यान केंद्रित किया जिसने कई असंबद्ध आत्मघाती पीड़ितों को ब्लू व्हेल से जोड़ा, रूस में नैतिक आतंक की लहर पैदा की। [13] बाद में, बुदेइकिन को गिरफ्तार कर लिया गया और कम से कम 16 किशोर लड़कियों को आत्महत्या करने के लिए दोषी ठहराया गया, जिससे रूसी आत्मघाती रोकथाम कानून बन गया और ब्लू व्हेल घटना पर विश्वव्यापी चिंता का विषय बन गया।  यह अन्य बढ़ते स्व-नुकसान प्रवृत्तियों से भी जुड़ा हुआ है, जैसे चीन में "मानव कढ़ाई"।

"गेम" संरचना
यह खेल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों (खिलाड़ियों या सहभागियों को भी कहा जाता है) और प्रशासक के बीच संबंधों पर आधारित है।  इसमें प्रशासकों द्वारा दिए गए कर्तव्यों की एक श्रृंखला शामिल है जो कि खिलाड़ियों को पूरा करना होगा, आम तौर पर एक प्रति दिन, जिनमें से कुछ स्वयं-विरोधाभासी शामिल होते हैं। [4] [17] कुछ कार्य अग्रिम में दिए जा सकते हैं, जबकि दूसरे को उस दिन के प्रशासकों द्वारा पारित किया जा सकता है, आखिरी काम आत्महत्या का है। [18] [1 9]

कार्यों की सूची, 50 दिनों में पूरी की जाने वाली, एक क्रेन पर चढ़ने, व्यक्ति के हाथ या हाथ पर एक विशिष्ट वाक्यांश नक्काशी, गुप्त कार्य करने, हाथ या पैर पर एक सुई फूसने, 4:20 पूर्वाह्न उठना, एक पुल और छत पर खड़े होकर, संगीत सुनना, और व्यवस्थापक द्वारा चुनिंदा लोगों को भेजे गए वीडियो देख रहे हैं।  इनमें से एक संगीत वीडियो मूल रूप से नॉर्वेजियन गायक एमिली निकोलस के उत्साहित गीत "पिस्टिरो" (स्कॉटलैंड में फिल्माया गया) के लिए था। इसे प्रशासक द्वारा करार दिया गया था और ऑस्ट्रेलियाई गायक सारा ब्लॉस्को के देश-लोक गीत "ऑल आई व्हाट" (वीडियो, जो कि विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में फिल्माया गया है) के बेनी के भयानक रीमिक्स में सेट किया गया था।

रिपोर्ट किए गए मामलों
अर्जेंटीना
सान जुआन प्रांत, अर्जेंटीना में, ब्लू व्हेल में भाग लेने के बाद एक 14 वर्षीय लड़के को गहन देखभाल में भर्ती कराया गया था।

ला प्लाटा में, एक 12 वर्षीय लड़की के दादा दादी ने एक पुलिस स्टेशन से शिकायत की और चिंता व्यक्त की कि उसने ब्लू व्हेल की वजह से एक तेज वस्तु के साथ अपने हाथ को घायल कर दिया।
27 जून 2017 को, 16 वर्षीय बेंजामिन पालेक्विनो को एंट्रे रिओस प्रांत में सान मार्टिन डी पराना अस्पताल में निधन हो गया। अंतिम आत्महत्या की चुनौती को पूरा करने के प्रयास के बाद उन्हें 31 मई 2017 से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्राज़िल
ब्राजील में, खेल माटो ग्रोसो,  और यूबरलैण्डिया के शहरों में,  मानुहुसु,  पराए डे मिनस और बेलो होरिज़ोंटे, मिनस में गेरैस, और फिरा डी सैन्टाना, बाहिया में भी। जुएज़ेरो में, बाहिया में, एक लड़की माना जाता है कि यह गेम के कारण गायब हो गया था।  रियो डी जनेरियो में, एक माँ ने अपनी बेटी की आत्महत्या को रोकने में कामयाबी की, जिसने ब्लू व्हेल खेला। पराना राज्य में, खेल फ्लोरस्टोपोलिस में एक और शिकार का दावा किया।  मैसीओ में, डिप्टी पास्टोर जोआ लुइज़ (ईसाई सोशियल पार्टी) ने अलागोस की विधान सभा में बताया कि उनकी भतीजी ने खेल के प्रभाव में आत्महत्या की।

ब्लू व्हेल, की चुनौती में धमकी देने के बाद पॉलिस्टा (पर्नमबुको) में एक लड़की ने गवाही दी,  और रीसिफ़ में एक 1 9-वर्षीय लड़की को खेल के अंतिम चरण में मिला। रेसीफ़ महानगरीय इलाके में काबो डी सैंटो एगोस्टिन्हो की नगर पालिका में रहने वाले एक 15 वर्षीय छात्र एक आदमी द्वारा पाया गया था जब वह रेसीफ़ में बुआर्क डी मैक्सो ब्रिज के पैनाट पर था, इससे कूदने की तैयारी कर रही थी।  उसकी बाहों में कई कटौती के साथ, जिसमें व्हेल के आकार में शामिल था, वह चुनौती के अंतिम चरण को पूरा करने का प्रयास करने के लिए समझा गया था।

साओ पाउलो की राजधानी में, राजधानी लुईस फर्नांडो हाउ काफ्रून और केना नोवेस मासील, 1 9 और 18 साल की उम्र में, पॉलिस्ता एवेन्यू के क्षेत्र में एक लक्जरी होटल मक्साड प्लाजा में रहे, जहां लुइस ने एक बुलेट के साथ काना को मार दिया। सिर और फिर

कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स

आज के समय लगभग प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स को कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउस की बेहद जरूरत पड़ती है। लेकिन एक बात यह भी कि बिना माउस के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है और वो फास्ट तथा आसानी से। आपको कंप्यूटर कोई पुरानी फाइल खोजनी हो या किसी विंडो को मिनीमाइज करना या फिर टाइप किए हुए मैटर में एटिटिंग, ये सभी काम माउस की बजाए कीबोर्ड शॉर्टकट्स से बहुत ही आसानी और फास्ट तरीके से किए जा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।
Windows Key + Arrow
कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करने पर जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे हैं वो वो दायीं तरफ ओपन हो जाएगी। इसके अलावा Windows + Right Arrow प्रेस करने पर विंडो बायीं तरफ ओपन होगी। Windows + Up Arrow करने पर विंडो मैक्सिमाइज और Window + Down Arrow करने पर विंडो मिनिमाइज हो जाएगी।
Shift + Arrow
Shift + Arrow बटन प्रेस करने पर आप द्वारा लिखा गया शब्द या वाक्य हाईलाइट हो जाएगा। वहीं, ctrl+b से आप शब्दों को बोल्ड कर सकते है।
Alt + F4
कंप्यूटर पर ओपन किसी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 प्रेस करें।
Windows Key + L
Windows Key + L से कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है।
Windows Key + M
कंप्यूटर पर ओपन कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M यूज करें।
Shift + Space
एमएस एक्सेल पर काम करते समय कुछ भी खोजने के लिए Shift + Space प्रेस करें इससे पूरी लाइन सलेक्ट हो जाएगी। इसके अलावा लाइन को डिलीट करने के लिए ctrl +DEL प्रेस करें।
ALT + S / CTRL + Enter
जल्दी से किसी को मेल भेजने के लिए ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें।
CTRL + R
किसी भी मेल का तुरंत रिप्लाई करने के लिए CTRL + R प्रेस करें।
CTRL + D
किसी भी टैब को बुकमार्क करने के लिए CTRL + D प्रेस करें।
CTRL + Shift + B / O
आप द्वारा बुकमार्क की गई किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए CTRL + Shift + B अथवा CTRL + Shift + O प्रेस करें।

Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती Hire App लांच किया है, जो छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है। गूगल क्लाउड के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने मंगलवार को एक ब्लॉग में लिखा, हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ
Google Hire App और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है, ताकि भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकें। बजाए इसके कि वे विभिन्न टूल्स के बीच कॉपी-पेस्ट करने में वक्त बर्बाद करें।