Samsung Ne Launch Kiya Ye Smart Phone

 

Samsung Ne Launch Kiya Ye Smart Phone

 


Samsung Galaxy Z Flip 4



Iske ye hai Khas function 

Ye Smart Phone 4 Flip hai Samsung Ne ise Launch Karke Creativity Ko bataya hai or Ye Market Me kuch Naya hai 

 

NETWORK

Technology

gsm / cdma / hspa / evdo / lte / 5g

 

LAUNCH

Announced

2022, August 10

Status

Coming soon. Exp. release 2022, August 25

 

BODY

Dimensions

Unfolded: 165.2 x 71.9 x 6.9 mm
Folded: 84.9 x 71.9 x 15.9-17.1 mm

Weight

187 g (6.60 oz)

Build

Plastic front (opened), glass back (Gorilla Glass Victus+), aluminum frame

SIM

Nano-SIM, eSIM

 

IPX8 water resistant (up to 1.5m for 30 mins)
Armour aluminum frame with tougher drop and scratch resistance (advertised)

 

DISPLAY

Type

Foldable Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (peak)

Size

6.7 inches, 101.5 cm2 (~85.4% screen-to-body ratio)

Resolution

1080 x 2640 pixels (~426 ppi density)

 

Cover display:
Super AMOLED, 1.9 inches, 260 x 512 pixels (Gorilla Glass Victus+)

 

PLATFORM

OS

Android 12, One UI 4.1.1

Chipset

Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)

CPU

Octa-core (1x3.19 GHz Cortex-X2 & 3x2.75 GHz Cortex-A710 & 4x1.80 GHz Cortex-A510)

GPU

Adreno 730

 

MEMORY

Card slot

No

Internal

128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM

 

UFS 3.1

 

MAIN CAMERA

Dual

12 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1.8µm, Dual Pixel PDAF, OIS
12 MP, f/2.2, 123˚ (ultrawide), 1.12µm

Features

LED flash, HDR, panorama

Video

4K@30/60fps, 1080p@60/240fps, 720p@960fps, HDR10+

 

SELFIE CAMERA

Single

10 MP, f/2.4, 26mm (wide), 1.22µm

Features

HDR

Video

4K@30fps

 

SOUND

Loudspeaker

Yes, with stereo speakers

3.5mm jack

No

 

32-bit/384kHz audio
Tuned by AKG

 

COMMS

WLAN

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot

Bluetooth

5.2, A2DP, LE

GPS

Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS

NFC

Yes

Radio

No

USB

USB Type-C 2.0, USB On-The-Go

 

FEATURES

Sensors

Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer

 

Samsung Pay (Visa, MasterCard certified)

 

BATTERY

Type

Li-Po 3700 mAh, non-removable

Charging

Fast charging 25W, 50% in 30 min (advertised)
Fast wireless charging 15W
Reverse wireless charging 4.5W

 

MISC

Colors

Bora Purple, Graphite, Pink Gold, Blue, Yellow, White, Navy, Khaki, Red

Models

SM-F721B, SM-F721N, SM-F721U, SM-F721U1, SM-F721W

कैसे सीखे ? शेयर मार्केट और शेयर बाजार का काम - Stock Market Work Hindi

 

कैसे सीखे ? शेयर मार्केट और शेयर बाजार का काम 


आखिर शेयर मार्किट क्या है? Share Market या Stock market एक ऐसे मार्केट को समझा जाता है जो की असल में एक कलेक्शन होता है बहुत से markets और exchanges जहां की रेगुलर ढंग से share की बिक्री और ख़रीदारी की जाती है लोगों के द्वारा। यहाँ पर केवल उन companies के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है जो की share मार्केट में लिस्ट की गयी होती है।

यानि की ऐसी companies जिसमें आप हम अपने पैसे निवेश कर सकते हैं।

शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है जहां निवेशक अपने शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। यदि इसे आसान शब्दों में कहें तो शेयर मार्केट किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है। यह बीएसई या एनएसई में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं।

क्या आपको पता है, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है? वो जगह है share market यानि शेयर बाज़ार. शेयर बाजार के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या



शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market 

Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना.

आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.

जिस तरह Share market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं. तो सुरु करते हैं शेयर मार्किट के बारे में जानकारी.


शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें?

आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के शेयर मार्केट क्या है. चलिए जान लेते है How to invest in share market in Hindi?  Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा.


ये जगह बहुत ही risk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.


नही रहे वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान

 

                             1960 - 2022

आप को बता दे की एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल ख़ान साहब का इंतेक़ाल हो गया है  उन्हें बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड मिला था!  साथ ही राष्ट्रपति ने उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित किया था 

इनकी पत्रकारिता के चर्चे हर जगह थे लोग कहते है कि ये दूसरे रविश कुमार थे इन्होंने अपनी पत्रकारिता से बहुत से आमजनों को फायदा पहुचा था 

चुनावी मैदान गर्म क्या lockdown फिर लगेगा ?

जनवरी का महीना है सर्द हवा में सियासी माहौल गरम है 
उत्तर प्रदेश , पंजाब, गोआ, मणिपुुुर, उत्तराखंड  इन 5 राज्यो में चुनावी मैदान नेेताओ के भाषणों सेे गूंज रहा है, 
लेकिन सामने कोरोना का तूफान खड़ा है, आमजनों का इस समय एक ही सवाल है क्या फिर सेे लगेगा Lockdown  लगेगा हालांकि भारत मे lockdown को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नही लिया है लेकिन दिन प्रतिदिन कड़ी पाबंदी जरूर लगाई जा रही है  हाल ही में मध्य्प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल भीड़ वाली रेलिया  जुलूस  भीड़ भाड़ वाले मेले आयोजन प्रोग्राम आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ओर रात्रि कर्फ्यू तो लगभग पूरे देश मे लग ही गया है लेकिन क्या इससे कोरोना काबू  में होगा क्या ? 

2021 में जो कोरोना ओर lockdown ने भारत में  काफी तबाही मचाई वो तो सब को ही पता 
क्या इस बार वो ही तबाही आने वाली है ? 
2021 में भारत मे ऑक्सीजन का संकट आया था विदेश से ऑक्सीजन भारत मे भेजी गई थी लेकिन अब ऑक्सीजन प्लांट भारत मे बड़ी तादात में खोल दिये गए है स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कर दी गयी है  
हमे डरने की जरूरत नही डटे रहने की जरूरत है 
वैसे आम जनता का कहना है lockdown नही लगे तो बेहतर होगा 
हमे भी हमेशा जागरूक रहना चाहिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना चाहिए 

थिंक एंड ग्रो रिच (सोच से अमीर बनो )

भाग 1 पार्ट न.1 
सोच की शक्ति (ताकत)
;हकीकत में सोच वस्तुएं है ;  ओर तब शक्तिशाली विचार, तब संपत्ति या भौतिक वस्तुओ में उनका रूपांतरण करने के लिए उद्देश्य , हठ , जिद ओर तीव्र मन इच्छा के साथ मिलाया जाता है तो 
 फिर आप जो सोचते हो उसे हासिल करने में आसानी हो जाती है 
जैसे कि आप कुछ भी कार्य करते हो या पढ़ाई लिखाई नोकरी या व्यापार सभी में बड़ी उची उपलब्धि पाने के लिए  अपनी सोच का अहम रोल रहता है 
अक्सर बहुत से लोगो की सोच युही छोटी मोटी रहती है 
जहा करोड़ो कमाए जा सकते है वह लोग लोग लाखो में ही खुश हो जाते है इसी के कारण उनका जीवन युही बैलगाड़ी जैसा चलता रहता है 
अगर आप कोई भी काम करते हो तो अपनी बड़ी सोच को प्रभाव में लाकर ही करे फिर क्यों ना वो व्यापार हो या पढ़ाई हमेशा बड़े गोल पर फोकस करे ताकि आप जब बड़ा सोचते है तो आप की शक्ति ति गुना से काम करती है और आप उन बड़े  गोल को पूरा करने के लिए काफी सक्षम हो जाते है 
जैसे कि - भारत मे चाय तो हर कोई बेचता है लेकिन कोई चाय की दुकान खोल कर करोड़ो कमा रहे है जैसे कि MBA चाय वाला और भी चाय वाले है जो करोड़ो के टर्नओवर कर रहे है आखिर ये भी तो आम आदमी ही है लेकिन इनमे एक खूबी है इनकी सोच बड़ी है इनके गोल बड़े है जब आपकी सोच बड़ी होगी तो आपकी रिक्स लेने की क्षमता भी बढ़ेगी 
फिर आप जब रिस्क लोगे तो बेशक आप करोड़ो भी कमा लोगे 
बस हमे सिर्फ और सिर्फ अपनी सोच को बड़ी ओर शक्तिशाली करने  की जरूरत है 


जी हां मेंने आज आपको सोच की ताकत को बढ़ाने के लिए ये टॉपिक लिखा है  शायद बहुत से लोगो ने इस टॉपिक को अलग अलग किताबो में पड़ा होगा 

प्ररिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए एसडीएम ओर एसडीओपी।







ज़ुबैर अशरफ़ी।

सेंधवा।
बुधवार प्रेस क्लब की ओर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम शिवम वर्मा और एसडीओपी भीमसिंह अहरवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मैं शामिल हुए। प्रेस क्लब अध्यक्ष ज़ैद अहमद शेख ने बताया की
पढ़ाई में अव्वल रहे प्रियंका बापू मोरे, यामिनी बापू मोरे, वरुण चंदशेखर मराठे, भावेश चंद्रशेखर मराठे, स्नेह महेश कुमावत को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम शिवम वर्मा ने बच्चो को संबोधित करते हुए आईएस की पढ़ाई संबंधित जानकारी दी। बच्चो से परिचय के बाद उन्होंने उन्हें डॉक्टर, आईएएस  की पढ़ाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि बच्चो को को पता नही होता है कि उन्हें इन एग्जाम की तैयारी कैसे की जानी है और कोनसी एग्जाम देकर लक्ष्य तक पहुचा जा सकता है। इसके बाद एसडीओपी अहरवाल ने अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ट पत्रकार अनिमेश जैन, नरेंद्र तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा, नरेंद्र तिवारी, अनिमेष जैन, सुरेश जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस शर्मा ने किया।  कार्यक्रम में संदीप कुशवाह, अमित शर्मा, तसव्वर खान, अमित व्यास, समीर शेख, रमन बोरखडे, आवेश अहमद, तरुण चोहान, कपिलेश शर्मा, विजय शर्मा, प्रतिके सोलंकी, अरविंद कुशवाहा, तरुण शर्मा, कृति ठक्कर, आदि मौजूद रहे।

शादी के चार दिन बाद खुला इस दुल्हन का राज़, जिसने भी सुना हो गया हैरान

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो पहले तो लोगों को बेवक़ूफ़ बनाकर उनसे शादी करती, उसके बाद सारा माल समेटकर चंपत हो जाती। बताया जा रहा है कि इस तरह वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इस मामले में पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग गिरोह के रूप में काम करते हुए पहले ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जिन्हें शादी करनी हो। शादी कराने के नाम पर उनसे हजारों रुपए ऐंठ लेते हैं। शादी के बाद दुल्हन कुछ दिन दूल्हे के साथ रहती है और मौक़ा देखकर सारा माल लेकर चंपत हो जाती है।
पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त को महेश नाम के एक युवक ने बेरछा थाने में शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया था कि गांव के ही कुछ लोगों के माध्यम से उसने एक युवती से शादी की थी लेकिन शादी के चार दिन बाद ही उसकी पत्नी घर से गहने व अन्य कीमती सामान चुराकर गायब हो गई।
पुलिस ने जब मामले की तहकीकात करनी शुरू की तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को पता चला कि उक्त महिला इसी तरह कई अन्य लोगों को भी ऐसे ही बेवक़ूफ़ बना चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर पूरे गिरोह को धर दबोचा।

आपको पास है इस कंपनी की सिम तो होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने वन इंडिया ऑफर में मोबाइल कॉल को रोमिंग फ्री कर दिया है। बीएसएनएल के यूजर्स 15 अगस्त से रोमिंग में भी स्पेशल चार्ज के जरिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले रोमिंग में कोई भी मौजूदा टैरिफ पैक काम नहीं करता था। कंपनी ने एक बयान में कहा, 15 अगस्त 2017 से देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय रोमिंग पर वॉयस या एसएमएस विशेष शुल्क वाउचर तथा कॉम्बो वाउचर्स को लागू किया जाता है।
बता दें कि फ्री रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स फ्री करने वाली बीएसएनएल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ने 15 जून 2015 को रोमिंग फ्री कर दिया था। कंपनी के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, सश बलों, पेशेवरों,व्यापार से जुड़े लोगों व छात्रों को इस योजना से और लाभ मिलेगा। अब तक ग्राहकों को असीमित एसएमएस,कुछ नंबरों पर मुफ्त कॉल,कॉल दरों में कमी जैसे लाभ रोमिंग के दौरान उपलब्ध नहीं थे। 15 अगस्त के खास मौके पर कई टेलीकॉम कंपनियों ने शानदार ऑफर्स की पेशकश की है। इसी कड़ी में आरकॉम ने सिर्फ 70 रुपए में 1 साल तक रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत 70 रुपए के रिचार्ज पर 56 रुपए का टॉकटाइम भी मिल रहा है।

जोश में लड़की ने खो दिया खुद से काबू और कर दिया नाबालिग प्रेमी के साथ सेक्स‍...

सेक्स के जोश में लड़की ने खो दिया खुद से काबू और कर बैठी अपने नाबालिग प्रेमी के साथ सेक्स लेकिन उसके बाद जो हुआ वो जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे क्योंकि इसके बाद लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
केरल के कोट्टायम जिले में एक 21 साल की लड़की को नाबालिग प्रेमी के यौन शौषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लड़की के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल इस संबंध में लड़की के बॉयफ्रेंड की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। 17 साल के लड़के की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि लड़की उनके नाबालिग बेटे का यौन शोषण कर रही है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रामापुरम पुलिस महिला की बताई हुई जगह पर पहुंची। लड़की और उसका नाबालिग प्रेमी पुलिस को घर में ही मौजूद मिले। हालांकि दोनों मे खुद बाहर आने से मना कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एर्नाकुलम की रहने वाली महिला को कोट्टायम जिले के जेएफएमसी पाला में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, नाबालिग लड़की को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों (लड़का और लड़की) के बीच रिश्ता फेसबुक के जरिए बना। दोनों अधिकतर समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे।
बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए साल 2012 में विशेष कानून बनाया गया था। यह कानून बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार, कुकर्म और यौन शोषण जैसे मामले से सुरक्षा प्रदान करता है
। इसे ही पॉस्को एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) कहा जाता है। इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है।
इस कानून के तहत अलग-अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है। 18 साल के बच्चे के साथ किसी भी तरह का यौन-व्यवहार इस कानून अंतर्गत आता है।
यह लड़कियों और लड़कों दोनों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। बुलंदशहर गैंगरेप पर उमा भारती बोलीं- “मेरे शासन में होता तो बलात्कारियों की चमड़ी उतरवा देती

चोटी काटने का सच: चाइना का भारत पर जैविक हमला, जीव वैज्ञानिक ने बताया- ‘यह एक कीड़ा है’

कानपुर: आखिरकार ड्रैगन ने सामने से हमला न कर भारत पर जैविक हमला शुरू कर दिया है | चाइना ने भारत में मैकी नाम का कीड़ा छोड़ दिया है जो देश में दहशत फैलाए हुए है | कानपुर की जीव वैज्ञानिक ने आखिरकार इस कीड़े की पहचान कर लोगो में फैली दहशत का कारण बताया |
जीव वैज्ञानिक डॉ. संगीता आर्या के मुताबिक 
– मैकी नाम का कीड़ा ताइवान में बहुतायत में पाया जाता है और ईबे नाम की ऑनलाइन साइट इस कीड़े को बेंच रही है |
– ये कीड़ा पेड़ो की छाल खाता है और लोगों के जो चोटियां कट रही है आशंका है कि मैकी नाम कीड़ा ही लोगो के बाल खा रहा है|
– ये एक शोध का विषय है हम जल्द ही उन सभी क्षेत्रो में जाएंगे और शोध करेंगे।
– इस कीड़े के जो माउथ पार्ट्स होते है वो हंसिये के आकार के होते है जिससे ये किसी भी चीज को आसानी से काट सकता है।