जनवरी का महीना है सर्द हवा में सियासी माहौल गरम है
उत्तर प्रदेश , पंजाब, गोआ, मणिपुुुर, उत्तराखंड इन 5 राज्यो में चुनावी मैदान नेेताओ के भाषणों सेे गूंज रहा है, लेकिन सामने कोरोना का तूफान खड़ा है, आमजनों का इस समय एक ही सवाल है क्या फिर सेे लगेगा Lockdown लगेगा हालांकि भारत मे lockdown को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नही लिया है लेकिन दिन प्रतिदिन कड़ी पाबंदी जरूर लगाई जा रही है हाल ही में मध्य्प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल भीड़ वाली रेलिया जुलूस भीड़ भाड़ वाले मेले आयोजन प्रोग्राम आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ओर रात्रि कर्फ्यू तो लगभग पूरे देश मे लग ही गया है लेकिन क्या इससे कोरोना काबू में होगा क्या ?
2021 में जो कोरोना ओर lockdown ने भारत में काफी तबाही मचाई वो तो सब को ही पता
क्या इस बार वो ही तबाही आने वाली है ?
2021 में भारत मे ऑक्सीजन का संकट आया था विदेश से ऑक्सीजन भारत मे भेजी गई थी लेकिन अब ऑक्सीजन प्लांट भारत मे बड़ी तादात में खोल दिये गए है स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कर दी गयी है
हमे डरने की जरूरत नही डटे रहने की जरूरत है
वैसे आम जनता का कहना है lockdown नही लगे तो बेहतर होगा
हमे भी हमेशा जागरूक रहना चाहिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें