बेस्ट स्मार्ट फ़ोन्स

आज कल टेक्नोलॉजी का बोल बाला है. हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का जोर शोर से यूज़ हो रहा है. इसलिये आज कल के मोबाइल फ़ोन्स भी एडवांस हो गये हैं. आज कल के स्मार्टफ़ोन्स में 6GB की DDR4 रैम तक आ गयी है जो कि अभी के नोर्माल लैपटॉप की रैम से काफी एडवांस है. इसलिए आज हम इस आर्टिकल में 2017 में आये बेस्ट स्मार्टफ़ोन्स के जानकारी देंगे Apple iPhone 7 और 7 Plus 

Apple iPhone 7 plus विश्व की सबसे विख्यात मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी ऐपल ने इस साल अपना iPhone 7 और iPhone 7 प्लस लॉन्च किया. यह फ़ोन 32/128/256GB स्टोरेज के साथ मार्किट में मौजूद है. iPhone 7 प्लस में 12+12MP ड्यूल कैमरा दिया गया है जबकि iPhone 7 में 12MP का कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन iOS 10.1 पर काम करते हैं. iPhone 7 प्लस में 2900mAh की बैटरी और iPhone 7 में 1960mAh बैटरी दी गयी है. 
Samsung Galaxy S8 और S8+ 
S8+ and S8 Samsung ने इस साल अपनी सबसे प्रमुख डिवाइस Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च किया है. दोनों ही डिवाइस में Exynos 8895 प्रोसेसर दिया गया है. Samsung Galaxy S8 में 5.8-इंच की डिस्प्ले और Samsung Galaxy S8+ में 6.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है. Samsung Galaxy S8 में 4GB स्टोरेज, 12MP, 8MP कैमरा, 3000mAh बैटरी तथा S8+ में 4/6GB की रैम, 64/128GB स्टोरेज, 12MP, 8MP, 3500mAh बैटरी दी गयी है. 
Google Pixel XL 
Google Pixel XL गूगल की यह डिवाइस अपनी डिज़ाइन और सॉफ्टवेर के लिए जानी जाती है. 2K डिस्प्ले वाले इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गयी है साथ ही यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट 32 और 128GB में उपलब्ध है. Pixel XL में 12.3MP प्राइमरी कैमरा और 8MP कैमरा सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 3450mAh बैटरी मौजूद है. 
LG G6 

LG G6 LG ने अपना फ्लैगशिप फ़ोन G6 की लॉन्च के साथ इस साल मार्किट में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है. इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गयी है. अगर स्टोरेज की बात हो तो G6 में 64GB की स्टोरेज दी गयी है. साथ ही फ़ोन में 3300mAh की बैटरी लगी हुई है. 
Samsung Galaxy S7 Edge 
S7 Edge 5.5-इंच की डिस्प्ले वाले S7 Edge में Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम लगाई गयी है साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस में 3600mAh की बैटरी लगी हुई है और S7 Edage एंड्राइड 7.0 पर चलता है. 
OnePlus 3T 
OnePlus 3T OnePlus का यह फ्लैगशिप फ़ोन अन्य फ्लैगशिप फ़ोन्स के हिसाब से सस्ता फ़ोन है. OnePlus 3T में 5.5-इंच की डिस्प्ल के साथ साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB की रैम मौजूद है. इसके साथ साथ इस फ़ोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा 16 MP के दिए गये हैं. 
OnePlus 5 
OnePlus 5 One Plus 5 कंपनी की सबसे लेटेस्ट लॉन्च है. इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा दिया गया है. साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन सस्ते में iPhone जैसा एहसास देने के लिए लोगों में विख्यात है. यह फ़ोन 6 और 8 जीबी रैम दोनों वेरियंट में आता है. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें