अमेरिका के बॉस्केट बॉल खिलाड़ी के जूते बिके 1 करोड़ 23 लाख में

THE HOOK DESK :अमेरिका  के बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के जूतों को अमेरिका में होने वाली एक नीलामी में 190,373 डॉलर से ज्यादा की राशि मिलने की उम्मीद है। ये जूते उन्होंने  लास एंजमिस में हुए 1984 ओलपिंक केे फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान पहने थे..

इस जूते का साइज 13 है जो बेहतरीन स्थिति में हैं। इस पर इस पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी के ऑटोग्राफ भी हैं। नीलामी करने वाले एससीपी हाउस ने कहा कि जोर्डन ने अमेच्योर के तौर पर टूर्नामेंट में अंतिम बार यह जूते पहने थे। इसकी बोली 24 मई से शुरू हो गई।आप भी चौक गए ना, आखिर ये किसके जूते हैं जो 1 लाख, 10 लाख नहीं बल्कि 12305710 यानी 1 करोड़ 23 लाख रुपये में नीलाम हुए। तो आइये हम आपको बता दें ये जूते बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जार्डन के हैं। जो अमेरिका  में निलाम हुए हैं। माइकल जॉर्डन अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। दरअसल जॉर्डन के जो जूते निलाम हुए हैं वही जूते उन्होंने 1984 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मैच के दौरान पहना था।
माइकल जॉर्डन के इस जूते का साइज 13 है। और अभी ये जूते बेहतरीन स्थिती में हैं। इस जूते पर पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी के ऑटोग्राफ भी हैं। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह जूतों की सबसे महंगी कीमत है। अब तक 1.23 करोड़ में कोई जूता नहीं निलाम हुआ था। इससे पहले भी माइकल जॉर्डन के ही जूते सबसे महंगे 67.29 लाख रुपए में बिके थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें