जब भी मिट्टी में दबा हुआ कोई मटका मिलता है, तो उम्मीद की जाती है कि उसमें खजाना होगा. पुराने जमाने में बैंक नहीं होते थे. तब लोग अपना सारा धन चोरों से सुरक्षित रखने के लिए एक मटके में डालकर घर के आंगन में या फिर अपने खेत में जाकर गाड़ देते थे. उस जमाने के गाड़े गए ऐसे कई मटके अब तक खुदाई में मिल चुके हैं.
हाल ही अमेरिका के विस्कोंसिन में खुदाई के दौरान एक घड़े में कुछ ऐसा मिला कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल खुदाई में निकले 800 साल पुराने इस मटके में सोना-चांदी नहीं, बल्कि विचित्र प्रकार के बीज भरे हुए मिले.
कुछ बीज तो खराब हो चुके थे, लेकिन कुछ बीज अभी भी ठीक थे. इसके फल का पता लगाने के लिए इन बीजों को बोया गया. जब इसमें फल लगा, तो पता चला कि ये कद्दू की प्रजाति का फल है. बेशक यह फल हमारी धरती से विलुप्त हो चुका है. हालांकि 800 साल पहले के मनुष्यों की दूरदर्शी सोच के कारण आज हम फिर से उस फल का आनंद ले सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें