आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज

आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज-
आज के समय स्मार्टफोन में रखे डेटा की सिक्यारिटी सबसे बड़ा इश्यू है। आए दिन हैकर्स हमले करके यूजर्स के डेटा चुराते रहते हैं। हैकर्स प्लेस्टोर पर मौजूद फेक एप्स के जरिए यूजर्स को निशाना बनाते हैं। ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल ने मई में आयोजित I/0 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट पेश किया था। इस सिक्योरिटी टूल को एंड्रॉइड यूजर्स के स्मारर्टफोन में रखे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है। यह टूल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की वायरस और हैकर्स से सुरक्षा करने में सक्षम है।
ये है गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल
गूगल यह एक सिक्योरिटी सिस्टम है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऑटोमेटिकली स्कैन कर उसें वायरस या हैकिंग से बचाता है। यह टूल आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी एप्स की जांच करता है।

यहां से करें यूज
गूगल प्ले प्रोटेक्ट कोई एप नहीं बल्कि एक टूल है। यह गूगल प्ले स्टोर में इंटीग्रेटेड है। इसको आप https://www.android.com/play-protect/  से आप इसकी पूरी जानकारी लेकर अपने फोन के एप्स को स्कैन कर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसको यूज करने के लिए गूगल प्ले एप में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें और फिर वेरिफाई एप्स पर क्लिक करें।
humlog01.blogspot.com

पड़े - Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें