Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप

Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप
आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन भी अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप मार्केट में उतर रही है। यह कंपनी अपना नया इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'Anytime' लेकर आ रही है जो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, iMessage, Google Allo, Hangouts, Slack, Signal, Telegram, Skype, Viber जैसे ही फीचर्स देगा। अमेजन का 'Anytime' एप आईओएस, एंड्रायड और डेस्कटॉप तीनों पर काम करेगा। खबर है कि फिलहाल यह एप टेस्टिंग में हैं और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।



ये हैं Anytime के खास फीचर्स
अमेजन के Anytime एप में आपको ग्रुप चैट, वॉयस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर कई तरह की सर्विस मिलेंगी। इतना ही नहीं बल्कि इसमें व्हाट्सएप ज्यादा फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसी फ्रेंड से बात करते वक्त आपके फोन नंबर्स का खुलासा नहीं होगा। जबकि जैसा व्हाट्सएप या अन्य एप से कॉल करने पर सामने वाले यूजर के पास आपके नंबर चले जाते हैं।

मिलेंगे ये भी आॅप्शन
अमेजन के इस एप में इतना ही नहीं बल्कि आपको यूजर फोटो और वीडियो शेयर, फिल्टर, इफेक्ट अप्लाई करने के साथ ही फूड का ऑर्डर करना और गेम्स खेलने का आॅप्शन भी मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें