हैक होने से कैसे बचाये जरूर पड़े

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हैकिंग से बचाने वाले एक नए एजुकेशनल प्रोग्राम की घोषणा की है। यह प्रोग्राम बच्चों को इंटरनेट यूज करते हुए बरती जाने वाली सुरक्षा, हैकिंग से बचाव, किसी प्रकार के इंटरनेट उत्पीड़न से बचाव और पासवर्ड संबंधित जानकारी लीक नहीं होने के टिप्स के बारे में जानकारी देने वाला है। इस प्रोग्राम को 'बी इंटरनेट ऑसम' से शुरू किया गया है। इसमें क्लासरूम कॅरिक्यूलम और एक वीडियो गेम इंटरलैंड नाम से शामिल किया गया है।
गूगल ब्लॉग से दी जानकारी
बाल व परिवार संबंधित इंजिनियरिंग उपाध्यक्ष पवनी दीवानजी ने गूगल ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि बच्चों को वास्तव में वेब से परिचित कराने के लिए हमें ऑनलाइन स्मार्ट फैसले लेने वाले व इंटरनेट का यूज करने वाले बच्चों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की जरूरत है।
बच्चे इस करते हैं दौरान ज्यादा इंटरनेट यूज
उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट का ज्यादा यूज गर्मियों की छुट्टयों के दौरान करते हैं। ऐसे में यह उन्हें 'बी इंटरनेट ऑसम : अ न्यू वे टू एनकरेज डिजिटल सेफ्टी एंड सिटिजनशिप' प्रोग्राम से परिचित कराने का यही बेहतर समय है। इस प्रोग्राम में बच्चे सोशल मीडिया पर सीमित मात्रा में निजी जानकारी शेयर करने, मजबूत पासवर्ड बनाने, हैकिंग से बचने और इंटरनेट का सही यूज करने जैसी जानकारी प्राप्त करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें