फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप का लाइट वर्जन अब भारत में भी पेश कर दिया है। इसको एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। फेसबुक लाइट एप को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे यह पुराने और सस्ते स्मार्टफोन्स पर कम इंटरनेट स्पीड के बावजूद भी फास्ट काम करता है।
10MB है साइज-
फेसबुक मैसेंजर लाइट एप की साइज महज -10MB है। जबकि फेसबुक एप 40MB का है। इसके अलावा इसका आईओएस वर्जन -300MB- से ज्यादा का है। हालांकि फेसबुक लाइट की तरह मैसेंजर लाइट एप को आईफोन यूजर्स के लिए नहीं लाया गया है। इस नए मैसेंजर लाइट एप में लगभग वो सभी फीचर्स हैं जो इसके पहले वाले वर्जन में है। इससे टेक्स्ट भेजने तथा रिसीव करने समेत फोटो, लिंक, इमोजी और स्टिकर भी शेयर कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें