अकेली महिला को ऐसी जगह दबाया कि उसका रेप होता रहा और वो चीख भी नहीं पाई

अकेली महिला को ऐसी जगह दबाया कि उसका रेप होता रहा और वो चीख भी नहीं पाई , कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसकी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया।
सरायअकिल इलाके में एक महिला घर पर अकेली रहती है। उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि 11 फरवरी की दोपहर वह घर पर मौजूद थी। इस बीच गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस गया। विरोध किया तो युवक ने धमकी देते हुए उसका गला दबा दिया और हत्या करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
घर में अकेली रह रही दहशतजदा महिला ने पांच दिन बाद शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के मुताबिक जाते समय उसने यह भी कहा कि कहीं शिकायत करने जाओगी तो रास्ते में बेइज्जत कर देंगे और जान से भी जाओगी। दहशतजदा महिला ने पति से फोन पर बात कर शुक्रवार को थाना पुलिस से शिकायत की।

जियो ऑफर Jane Ye Offer-

रिलायंस जियो- ने जियो धन धना धन ऑफर के बाद रिचार्ज करनेवाले यूजर को रिलायंस जियो ने तगड़ा झटका दिया है| अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज जैसी सेवा बंद कर दिया गया है|

जियो धन धना धन ऑफर अवधि के समय रिचार्ज करनेवाले यूजर को रिलायंस जियो अगस्त तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा मिलने की संभावना है| जबकि वैसे यूजर जो जियो धन धना धन ऑफर अवधि के बाद रिचार्ज किया हो उनको 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा, इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा दिया है|
रिलायंस जियो ने जियो धन धना धन ऑफर खत्म होने से पहले ही नया धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है| कंपनी पोस्टपेड और प्री-पेड यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान पेश किया है, हालांकि इस ऑफर का नाम भी धन धना धन ही है| जियो के इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्राइम मेंबरशिप का होना जरूरी है|
सबसे पहले बता दें कि इस प्लान का फायदा केवल जियो प्राइम मेंबर ही उठा सकते हैं| इस प्लान के तहत 399 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा| इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री मैसेज की सुविधा मिलेगी| बता दें कि कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह प्राइम मेंबर के लिए नए-नए और सस्ते प्लान समय-समय पर पेश करेगी|
बता दें कि रिलायंस जियो के पास 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान हैं जिनमें से कंपनी ने 309 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है|
रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान
19 रुपये का जियो प्लान- 19 रुपये वाले प्लान की वैधता एक दिन की है| इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 200 एमबी डेटा मिलेगा|
49 रुपये का जियो प्लान- 49 रुपये वाले पैक से रीचार्ज करने पर आप 3 दिन तक इसका फायदा उठा सकेंगे| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा इस्तेमाल करने के लिए आपको 600 एमबी डेटा मिलेगा|
96 रुपये का जियो प्लान- रिलायंस जियो के नए 96 रुपये वाले प्लान की वैधता 7 दिन की है| इस दौरान अन्य प्लान की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो मिलेगा ही, साथ में हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा|
149 रुपये का जियो प्लान- अगर आप महीने भर की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ते रिलायंस जियो प्लान की तलाश में हैं तो 149 रुपये वाला पैक आपके लिए बना है| इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी| महीने भर के लिए 300 एसएमएस मुफ्त होंगे| इसके अलावा इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा|

309 रुपये का जियो प्लान- कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव किया है| 309 रुपये वाला प्लान अब 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा| इसका मतलब है कि 309 रुपये में ग्राहकों को अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा| कुल मिलाकर ग्राहक 56 दिन में 4जी स्पीड में 56 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे|
349 रुपये का जियो प्लान- यह पैक नया है| 349 रुपये वाले पैक की वैधता 56 दिन की है| सभी अनलिमिटेड सुविधाओं अलावा ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में 20 जीबी डेटा दिया जाएगा| इस प्लान में हर दिन डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई सीमा नहीं होगी|
399 रुपये का जियो प्लान- पहली नज़र में 399 रुपये का नया जियो प्लान सबसे फायदेमंद लगता है| 399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैधता 84 दिन की है| आपको इस्तेमाल के लिए 4जी स्पीड में हर दिन 1 जीबी सीमा के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा| इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा तो है ही|
509 रुपये का जियो प्लान- अगर आप दिन में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा की खपत करते हैं तो 509 रुपये का जियो प्लान आपके लिए बना है| 509 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है और आपको इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा| यानी कुल मिलाकर कंपनी इस पैक में 4जी स्पीड में 112 जीबी डेटा दे रही है|
999 रुपये का जियो प्लान- रिलायंस जियो ने कुछ महंगे प्लान भी पेश किए हैं जो ज़्यादा दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ आते हैं| 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है और आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी| इस दौरान हर दिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा इस रीचार्ज पैक के साथ भी बरकरार है|
1,999 रुपये का जियो प्लान- Reliance Jio का 1,999 रुपये वाला प्लान 120 दिन की वैधता के साथ आता है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए कंपनी 4जी स्पीड में 155 जीबी डेटा देगी|
4,999 और 9,999 रुपये वाले जियो प्लान- रिलायंस जियो का 4,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 210 दिनों की वैधता के साथ आता है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको इस्तेमाल करने के लिए 4जी स्पीड में 380 जीबी डेटा मिलेगा| वहीं, 9,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 390 दिनों की है और इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए 780 जीबी डेटा मिलेगा|
ये हैं रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान
ये थे रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान| अब हम Reliance Jio के पोस्टपेड प्लान की चर्चा करेंगे| जियो के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 309 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 999 रुपये का है


309 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 309 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 2 महीने की हो गई है| इस दौरान इस्तेमाल के लिए कंपनी हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा देगी| इस तरह से ग्राहक 4जी स्पीड में कुल 60 जीबी डेटा पाएंगे| इस पोस्टपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी|
349 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 349 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी 2 महीने की है| अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा आपको एक बिल साइकिल में इस्तेमाल करने के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा| आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी|
399 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- 399 रुपये वाला प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है| ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस के अलावा हर दिन 4जी स्पीड में 1 जीबी डेटा मिलेगा| इस तरह से इस्तेमाल के लिए कुल 90 जीबी डेटा होगा| इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन की मुफ्त में मिलेगा|
509 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- रिलायंस जियो का 509 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान उन ग्राहकों को लिए है जो दिनभर में 1 जीबी से ज़्यादा डेटा खपत करते हैं| इस प्लान की वैधता 2 महीने की है और कंपनी इस्तेमाल के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा देगी| इस तरह से ग्राहक कुल 120 जीबी डेटा पाएंगे|
999 रुपये का जियो पोस्टपेड प्लान- अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा वाले इस प्लान की वैधता 2 महीने की है| कंपनी इस दौरान इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को 4जी स्पीड में 90 जीबी डेटा देगी| अच्छी बात यह है कि इस प्लान में 4जी स्पीड इंटरनेट की कोई दैनिक सीमा नहीं है|

ब्लू व्हेल गेम - जाने इस गेम की जानकारी

ब्लू व्हेल गेम-  एक इंटरनेट "गेम" है जिसे कई देशों में मौजूद होने का दावा किया गया है। खेल में कथित रूप से 50 दिन की अवधि के दौरान प्रशासकों द्वारा खिलाड़ियों को सौंपे गए कार्यों की एक श्रृंखला होती है, जिसमें अंतिम चुनौती होती है जिससे खिलाड़ी को आत्महत्या करने की आवश्यकता होती है।  शब्द "ब्लू व्हेल" बील्ड व्हेल्स की घटना से आता है, जो आत्महत्या से जुड़ा हुआ है।

ब्लू व्हेल 2013 में रूस में "एफ 57", वीकेन्टाक्टी सोशल नेटवर्क के तथाकथित "मौत समूह" के नामों में से एक था, [3] और कथित रूप से 2015 में अपनी पहली आत्महत्या का कारण बना। फिलिप बुदेइकिन, एक पूर्व मनोविज्ञान छात्र, जिसे अपने विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया, ने दावा किया कि उन्होंने इस खेल का आविष्कार किया बुदेइकिन ने कहा कि उनका उद्देश्य उन लोगों को आत्महत्या करने के लिए समाज को "स्वच्छ" करना था, जिनके बारे में वे कोई मूल्य नहीं मानते थे।
2016 में रूस में, ब्लू व्हेल किशोरों के बीच व्यापक उपयोग में आया, एक पत्रकार ने एक लेख के माध्यम से उस पर ध्यान केंद्रित किया जिसने कई असंबद्ध आत्मघाती पीड़ितों को ब्लू व्हेल से जोड़ा, रूस में नैतिक आतंक की लहर पैदा की। [13] बाद में, बुदेइकिन को गिरफ्तार कर लिया गया और कम से कम 16 किशोर लड़कियों को आत्महत्या करने के लिए दोषी ठहराया गया, जिससे रूसी आत्मघाती रोकथाम कानून बन गया और ब्लू व्हेल घटना पर विश्वव्यापी चिंता का विषय बन गया।  यह अन्य बढ़ते स्व-नुकसान प्रवृत्तियों से भी जुड़ा हुआ है, जैसे चीन में "मानव कढ़ाई"।

"गेम" संरचना
यह खेल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों (खिलाड़ियों या सहभागियों को भी कहा जाता है) और प्रशासक के बीच संबंधों पर आधारित है।  इसमें प्रशासकों द्वारा दिए गए कर्तव्यों की एक श्रृंखला शामिल है जो कि खिलाड़ियों को पूरा करना होगा, आम तौर पर एक प्रति दिन, जिनमें से कुछ स्वयं-विरोधाभासी शामिल होते हैं। [4] [17] कुछ कार्य अग्रिम में दिए जा सकते हैं, जबकि दूसरे को उस दिन के प्रशासकों द्वारा पारित किया जा सकता है, आखिरी काम आत्महत्या का है। [18] [1 9]

कार्यों की सूची, 50 दिनों में पूरी की जाने वाली, एक क्रेन पर चढ़ने, व्यक्ति के हाथ या हाथ पर एक विशिष्ट वाक्यांश नक्काशी, गुप्त कार्य करने, हाथ या पैर पर एक सुई फूसने, 4:20 पूर्वाह्न उठना, एक पुल और छत पर खड़े होकर, संगीत सुनना, और व्यवस्थापक द्वारा चुनिंदा लोगों को भेजे गए वीडियो देख रहे हैं।  इनमें से एक संगीत वीडियो मूल रूप से नॉर्वेजियन गायक एमिली निकोलस के उत्साहित गीत "पिस्टिरो" (स्कॉटलैंड में फिल्माया गया) के लिए था। इसे प्रशासक द्वारा करार दिया गया था और ऑस्ट्रेलियाई गायक सारा ब्लॉस्को के देश-लोक गीत "ऑल आई व्हाट" (वीडियो, जो कि विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में फिल्माया गया है) के बेनी के भयानक रीमिक्स में सेट किया गया था।

रिपोर्ट किए गए मामलों
अर्जेंटीना
सान जुआन प्रांत, अर्जेंटीना में, ब्लू व्हेल में भाग लेने के बाद एक 14 वर्षीय लड़के को गहन देखभाल में भर्ती कराया गया था।

ला प्लाटा में, एक 12 वर्षीय लड़की के दादा दादी ने एक पुलिस स्टेशन से शिकायत की और चिंता व्यक्त की कि उसने ब्लू व्हेल की वजह से एक तेज वस्तु के साथ अपने हाथ को घायल कर दिया।
27 जून 2017 को, 16 वर्षीय बेंजामिन पालेक्विनो को एंट्रे रिओस प्रांत में सान मार्टिन डी पराना अस्पताल में निधन हो गया। अंतिम आत्महत्या की चुनौती को पूरा करने के प्रयास के बाद उन्हें 31 मई 2017 से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्राज़िल
ब्राजील में, खेल माटो ग्रोसो,  और यूबरलैण्डिया के शहरों में,  मानुहुसु,  पराए डे मिनस और बेलो होरिज़ोंटे, मिनस में गेरैस, और फिरा डी सैन्टाना, बाहिया में भी। जुएज़ेरो में, बाहिया में, एक लड़की माना जाता है कि यह गेम के कारण गायब हो गया था।  रियो डी जनेरियो में, एक माँ ने अपनी बेटी की आत्महत्या को रोकने में कामयाबी की, जिसने ब्लू व्हेल खेला। पराना राज्य में, खेल फ्लोरस्टोपोलिस में एक और शिकार का दावा किया।  मैसीओ में, डिप्टी पास्टोर जोआ लुइज़ (ईसाई सोशियल पार्टी) ने अलागोस की विधान सभा में बताया कि उनकी भतीजी ने खेल के प्रभाव में आत्महत्या की।

ब्लू व्हेल, की चुनौती में धमकी देने के बाद पॉलिस्टा (पर्नमबुको) में एक लड़की ने गवाही दी,  और रीसिफ़ में एक 1 9-वर्षीय लड़की को खेल के अंतिम चरण में मिला। रेसीफ़ महानगरीय इलाके में काबो डी सैंटो एगोस्टिन्हो की नगर पालिका में रहने वाले एक 15 वर्षीय छात्र एक आदमी द्वारा पाया गया था जब वह रेसीफ़ में बुआर्क डी मैक्सो ब्रिज के पैनाट पर था, इससे कूदने की तैयारी कर रही थी।  उसकी बाहों में कई कटौती के साथ, जिसमें व्हेल के आकार में शामिल था, वह चुनौती के अंतिम चरण को पूरा करने का प्रयास करने के लिए समझा गया था।

साओ पाउलो की राजधानी में, राजधानी लुईस फर्नांडो हाउ काफ्रून और केना नोवेस मासील, 1 9 और 18 साल की उम्र में, पॉलिस्ता एवेन्यू के क्षेत्र में एक लक्जरी होटल मक्साड प्लाजा में रहे, जहां लुइस ने एक बुलेट के साथ काना को मार दिया। सिर और फिर

कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स

आज के समय लगभग प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स को कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउस की बेहद जरूरत पड़ती है। लेकिन एक बात यह भी कि बिना माउस के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है और वो फास्ट तथा आसानी से। आपको कंप्यूटर कोई पुरानी फाइल खोजनी हो या किसी विंडो को मिनीमाइज करना या फिर टाइप किए हुए मैटर में एटिटिंग, ये सभी काम माउस की बजाए कीबोर्ड शॉर्टकट्स से बहुत ही आसानी और फास्ट तरीके से किए जा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।
Windows Key + Arrow
कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करने पर जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे हैं वो वो दायीं तरफ ओपन हो जाएगी। इसके अलावा Windows + Right Arrow प्रेस करने पर विंडो बायीं तरफ ओपन होगी। Windows + Up Arrow करने पर विंडो मैक्सिमाइज और Window + Down Arrow करने पर विंडो मिनिमाइज हो जाएगी।
Shift + Arrow
Shift + Arrow बटन प्रेस करने पर आप द्वारा लिखा गया शब्द या वाक्य हाईलाइट हो जाएगा। वहीं, ctrl+b से आप शब्दों को बोल्ड कर सकते है।
Alt + F4
कंप्यूटर पर ओपन किसी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 प्रेस करें।
Windows Key + L
Windows Key + L से कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है।
Windows Key + M
कंप्यूटर पर ओपन कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M यूज करें।
Shift + Space
एमएस एक्सेल पर काम करते समय कुछ भी खोजने के लिए Shift + Space प्रेस करें इससे पूरी लाइन सलेक्ट हो जाएगी। इसके अलावा लाइन को डिलीट करने के लिए ctrl +DEL प्रेस करें।
ALT + S / CTRL + Enter
जल्दी से किसी को मेल भेजने के लिए ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें।
CTRL + R
किसी भी मेल का तुरंत रिप्लाई करने के लिए CTRL + R प्रेस करें।
CTRL + D
किसी भी टैब को बुकमार्क करने के लिए CTRL + D प्रेस करें।
CTRL + Shift + B / O
आप द्वारा बुकमार्क की गई किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए CTRL + Shift + B अथवा CTRL + Shift + O प्रेस करें।

Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती Hire App लांच किया है, जो छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है। गूगल क्लाउड के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने मंगलवार को एक ब्लॉग में लिखा, हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ
Google Hire App और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है, ताकि भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकें। बजाए इसके कि वे विभिन्न टूल्स के बीच कॉपी-पेस्ट करने में वक्त बर्बाद करें।

भारत में लांच हुआ फेसबुक लाइट मैसेंजर

फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप का लाइट वर्जन अब भारत में भी पेश कर दिया है। इसको एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। फेसबुक लाइट एप को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे यह पुराने और सस्ते स्मार्टफोन्स पर कम इंटरनेट स्पीड के बावजूद भी फास्ट काम करता है।
10MB है साइज-
फेसबुक मैसेंजर लाइट एप की साइज महज -10MB है। जबकि फेसबुक एप 40MB का है। इसके अलावा इसका आईओएस वर्जन -300MB- से ज्यादा का है। हालांकि फेसबुक लाइट की तरह मैसेंजर लाइट एप को आईफोन यूजर्स के लिए नहीं लाया गया है। इस नए मैसेंजर लाइट एप में लगभग वो सभी फीचर्स हैं जो इसके पहले वाले वर्जन में है। इससे टेक्स्ट भेजने तथा रिसीव करने समेत फोटो, लिंक, इमोजी और स्टिकर भी शेयर कर सकते हैं।

हैक होने से कैसे बचाये जरूर पड़े

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हैकिंग से बचाने वाले एक नए एजुकेशनल प्रोग्राम की घोषणा की है। यह प्रोग्राम बच्चों को इंटरनेट यूज करते हुए बरती जाने वाली सुरक्षा, हैकिंग से बचाव, किसी प्रकार के इंटरनेट उत्पीड़न से बचाव और पासवर्ड संबंधित जानकारी लीक नहीं होने के टिप्स के बारे में जानकारी देने वाला है। इस प्रोग्राम को 'बी इंटरनेट ऑसम' से शुरू किया गया है। इसमें क्लासरूम कॅरिक्यूलम और एक वीडियो गेम इंटरलैंड नाम से शामिल किया गया है।
गूगल ब्लॉग से दी जानकारी
बाल व परिवार संबंधित इंजिनियरिंग उपाध्यक्ष पवनी दीवानजी ने गूगल ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि बच्चों को वास्तव में वेब से परिचित कराने के लिए हमें ऑनलाइन स्मार्ट फैसले लेने वाले व इंटरनेट का यूज करने वाले बच्चों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की जरूरत है।
बच्चे इस करते हैं दौरान ज्यादा इंटरनेट यूज
उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट का ज्यादा यूज गर्मियों की छुट्टयों के दौरान करते हैं। ऐसे में यह उन्हें 'बी इंटरनेट ऑसम : अ न्यू वे टू एनकरेज डिजिटल सेफ्टी एंड सिटिजनशिप' प्रोग्राम से परिचित कराने का यही बेहतर समय है। इस प्रोग्राम में बच्चे सोशल मीडिया पर सीमित मात्रा में निजी जानकारी शेयर करने, मजबूत पासवर्ड बनाने, हैकिंग से बचने और इंटरनेट का सही यूज करने जैसी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Jio के 4G फीचर फोन पर कॉलिंग रहेगी हमेशा Free - Hindi

 रिलायंस की एनुअल मीटिंग में Jio ने नया धमाका करते हुए 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। फोन का डेमो आकाश और ईशा अंबानी ने दिया। यह फोन वॉइस कमांड पर काम करेगा। यानि आप बोल कर इससे किसी को कॉल मैसेज कर सकते हैं। साथ ही आपके कहे अनुसार गाना भी करता है।  इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। डाटा के लिए रिचार्ज करना होगा जो कि बहुत कम कीमत में उपब्ध होगा।
देनी होगी 1500 रुपए की सिक्यूरिटी
यह फोन पूरी तरह फी है लेकिन यूजर्स को इसको खरीदने के लिए 1500 रुपए का सिक्यूरिटी डिपोजिट करना होगा जो 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा। इस फोन के लिए प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक सभी यूजर्स तक फोन पहुंज जाएगा। यह फोन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा। हर वीक 50 लाख फोन दिए जाएंगे।
और अधिक पड़ने के लिए क्लिक करे humlog01.blogspot.com

रेल मेंत्री सुरेश प्रभू के रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया रेल सारथी एप Rail Sarthi App लॉन्च किया है

रेल मेंत्री सुरेश प्रभू के रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया रेल सारथी एप Rail Sarthi App लॉन्च किया है- यह ऐसा मोबाइल फोन है एप जिस पर आप रेलवे की सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। रेल सारथी एप से आप टिकट बुकिंग, इंक्वायरी, ट्रेन में सफाई और खाना ऑर्डर करने समेत रेल की वर्तमान लोकेशन आदि प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल रेल सारथी को एंड्रॉएड प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब जल्द ही इसे विंडोज और आइओएस के लिए भी जारी किया जा रहा है।
Rail Sarthi App Download करने पर होंगे इतने काम
Rail Sarthi App Download कर आप अपने मोबाइल फोन से ही रेल टिकट, खाना, टैक्सी, कूली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आइआरसीटीसी एयर बुकिंग कराने समेत पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं। इसके साथ ही आप इसी एप के जरिए किसी भी तरह की शिकायत रेलवे को कर सकते हैं।

अलग से नहीं करेन होंगे ये काम
पहले एडवांस बुकिंग की 365 दिन (विदेशियों के लिए) थी जिसे अब 120 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा अब आपको किसी भी शिकायत के लिए 182 हेल्पलाइन पर फोन करने की जरूरत नहीं है। साथ ही 138 नंबर पर भी शिकायत करने की जरूरत नहीं है।
Rail Sarthi App से ये काम भी होंगे
इस एप से आप अनारक्षित टिकट बुकिंग, महिला सुरक्षा, शिकायत और सुझाव दे सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप अपने गंतव्य स्थान के लिए अलार्म भी लगा सकते हैं। इसके अलावा इस एप में आपको आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस इन मोबाइल, एनटीइएस व आइआरसीटीसी टूरिज्म और क्लीन माई कोच जैसे आॅप्शंस मिलेंगे जहां से आप ये सभी काम करवाने के लिए सुझाव दे सकते हैं।
और भी पड़े हमारे ब्लॉग पर humlog01.blogspot.com पर 

आधार ऐप हुआ लांच, अब आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत

आधार ऐप हुआ लांच, अब आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत-
सरकार ने आधार को एक जरूरी डाक्यूमेंट का रूप दे दिया है। हर किसी सरकारी कामकाज में आधार एक मूल कागज के रूप में अनिवार्य सा कर दिया गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने आधार एप लांच किया है। अब आपके मोबाइल पर भी आधार उपलब्ध रहेगा।
इसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने विकसित और लांच किया है। इस एप आपको ना केवल आधार के नंबर याद रखने या साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आपकी अन्य जरूरी जानकारी जैसे जन्म तिथि, फोटोग्राफ भी ऐप में सुरक्षित रह सकेंगे।
फिलहाल यह ऐप केवल एंड्रायॅड फोन्स के लिए ही उपलब्ध है और एप का यह बीटा वर्जन है। हालांकि फिर भी इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस एप लॉक/अनलॉक करने के लिए आपको बॉयोमेट्रिक फीचर दिया गया है। यानि की अब आपका ये महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहेगा। बिना अनलॉक किए सीधे इस एप से आपकी निजी जानकारी कोई नहीं ​ले पाएगा। हालांकि अगर आप इस लॉक को डिस्एबल कर देंगे तो यह खोला जा सकेगा।
आधार एप पर रजिस्टर केवल आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही किया जा सकेगा। यानि कि जो नंबर आपने आधार बनवाने के समय दिया होगा उसी नंबर से इसे रजिस्टर किया जा सकता है। किसी अन्य नंबर से कतई नहीं। आप चाहें ता इस नंबर पर आप ओटीपी फीचर आॅन कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि आपका लॉक पैटर्न जानने के बाजवूद भी इसे कोई और ओपन नहीं कर पाएगा।
चूंकि यह एप अभी बीटा वर्जन में ही है। इसके सारे फीचर्स अभी शुरू नहीं किए गए हैं। इसके लिए आपको इसके अपडेट का इंतजार करना ही होगा।