Network Or Pyar Ke Bina Chain Kaha Re.....

नेटवर्क बिना चैन कहां रे...
@S.Khan June 22, 2017

प्यार बिना चैन कहां रे... प्यार बिना चैन कहां रे... कभी ये गीत बहुत मशहूर हुआ था। उस दौर में इस गीत के तो युवा खूब दीवाने थे। आज भी सुनने में ये गीत कानों को बड़ा प्रिय लगता है। पर, अब जमाना नए किस्म के यंगस्टर्स का है। या यूं भी कह सकते हैं कि ये टेक्नोप्रेमी जनरेशन है। ऊपर जो गीत की पंक्ति लिखी है, वो आज बनती तो शायद ऐसी होती कि ...नेटवर्क बिना चैन कहां रे... नेटवर्क बिना चैन कहां रे...। सुबह उठकर नाश्ता मिले चाहे नहीं सबसे पहले ये नेटवर्क ही चेक करते हैं। बिना नेटवर्क के तो जैसे सब सून ही महसूस होता है। नेटवर्क है, तो चेहरे पर मुस्कान और गला थोड़ा नीचे की तरफ झुका मिलता है। फिर नजरें भी इधर उधर नहीं फिरा करती। क्या तहजीब है, नजरें, गर्दन सब झुकी झुकीं हुईं। अक्सर लोग बच्चों से नजरें झुकाकर चलने को बतौर अच्छा तहजीब समझाया करते थे। अब शायद कम ही समझाना पड़ता होगा। नेटवर्क तो अब धीरे-धीरे बुनियादी जरूरत जैसी बनती जा रही है। बिजली, पानी, सड़क की तरह ही आज हर तरफ नेटवर्क की उपलब्धता  जरूरी होती जा रही है। कुछ सेकंड के लिए भी नेटवर्क गायब हुआ तो चेहरे पर शिकन बनने लगती है। मुस्कुराता हुआ चेहरा भी टेंशनमय सा दिखने लगता है। नेटवर्क के चकाचक रहने पर तो पूछिये ही मत। लुंगी में भी #हाय गाइस #हेलो फ्रेंड्स #थैंक्स ब्रो जैसे ही शब्द निकलते हैं। स्पेलिंग दुरुस्त रहे इसकी भी झन्झट अब नहीं ही है। कौन सा कि शब्द पूरा लिखना होता है, जितनी टूटी फूटी लिखो उतना ही अच्छा। उतना ही मस्त। वाक्य पर भी यही ट्रेंड काम करता प्रतीत होता है। रही सही बातें इमोजी या स्टिकर्स से पूरी कर ली जाती हैं। टीनेजर्स के जुबानी बातों का क्रेज़ थोड़ा कम नजर आता है। जिन शब्दों का उपयोग बढ़ रहा है, मैं तो उन्हें ई-शब्द ही कहता हूं। ई-शब्द युवाओं की जज्बातों को शायद ठीक से व्यक्त कर रहे हों। वाट्सएप, एफबी, ट्विटर पर ऐसे शब्द खूब पाए जाते हैं। ई-शब्दों का ट्रेंड है। जिसे टीनेजर्स भलीभांति जानते और समझते हैं। लेकिन, अच्छा नेटवर्क नहीं तो इनकी जुबान बन्द, और नेटवर्क फुल तो एक पल में 4 सौ लोगों तक को #हेलो... एक बार में ही बोल देते हैं। सब नेटवर्क का ही कमाल है। बड़े शहरों में हमेशा अच्छा तो छोटे शहरों में भी अब ठीक-ठाक ही नेटवर्क रहता। कस्बों में बीच-बीच में गायब होने वाला तो गांवों में किस्मत भरोसे ही अच्छा नेटवर्क मिलता है। खासकर 4G वाला नेटवर्क। इससे कम का ट्रेंड तो अब #यंग गाइज, के बीच रह नहीं  गया है। जहां नेटवर्क अच्छा है। वहां तो सब ठीक है। हर बात पर ##यो-यो मार्का फोटो अपलोड हो जाते हैं। कोई दिक्कत नहीं आती। पर, देहात में तो अब भी कई दफा नेटवर्क तलाश करनी पड़ती है। हाथ उठाकर नेटवर्क को मनाना या छत पर जाकर नेटवर्क को बुलाना ये बात गुजरे जमाने की हो गई है। बाइक चश्मे से लैस रहने वाले टीनेजर्स तो नेटवर्क से कोई समझौता नहीं करते। नेटवर्क ढूंढकर ही दम लेते हैं। इसके लिए भले ही गांव से दूर 4G वाले टावर तक ही क्यों न जाना पड़े। वो ख़ुशी ख़ुशी जाते हैं। जहां बढ़िया नेटवर्क मिलता हो और बैठकी की भी व्यवस्था हो, फिर तो सोने पे सुहागा जैसा ही हो जाता है। फिर तो बैठकी के आसपास की दीवारों पर प्लास्टर या रंग की जरूरत भी नहीं पड़ती। चुनाखली तो भूल ही जाइए। इन दीवारों पर बड़ी मुश्किल से ही चढ़ पाएगी। क्या कहना चाहता हूं, आप समझ तो गए ही होंगे। नेटवर्क की और ज्यादा महिमा क्या लिखूं। मेरा नेटवर्क ही चला गया। ##बाय गाइज@। ब्लॉग पर आते रहिएगा...।

Dedicated to all beautiful ladies

Dedicated to all married girls .....
 
बेटी जब शादी के मंडप से...
ससुराल जाती है तब .....
पराई नहीं लगती.
मगर ......      
जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बजाय अपने बैग से छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है. 

जब वह रसोई के दरवाजे पर अपरिचित सी खड़ी हो जाती है , तब वह पराई लगती है. 

जब वह पानी के गिलास के लिए इधर उधर आँखें घुमाती है , तब वह पराई लगती है. 

जब वह पूछती है वाशिंग मशीन चलाऊँ क्या तब वह पराई लगती है. 

जब टेबल पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब वह पराई लगती है.

जब पैसे गिनते समय अपनी नजरें चुराती है तब वह पराई लगती है.

जब बात बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई लगती है..... 

और लौटते समय 'अब कब आएगी' के जवाब में 'देखो कब आना होता है' यह जवाब देती है, तब हमेशा के लिए पराई हो गई ऐसे लगती है.

लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद 
जब वह चुपके से 
अपनी आखें छुपा के सुखाने की कोशिश करती । तो वह परायापन एक झटके में बह जाता तब वो पराई सी लगती
नहीं चाहिए हिस्सा भइया
मेरा मायका सजाए रखना

कुछ ना देना मुझको 
बस प्यार बनाए रखना
पापा के इस घर में 
मेरी याद बसाए रखना

बच्चों के मन में मेरा
मान बनाए रखना
बेटी हूँ सदा इस घर की
ये सम्मान सजाये रखना।

Dedicated to all married girls .....

बेटी से माँ का सफ़र  (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)

बेटी से माँ का सफ़र 
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र
उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र

पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी  ।
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।

पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को सर पे उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।
 
पहले जो छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी
आज बो बड़ी बड़ी बातों को मन में  छुपाया करती हैं ।

पहले भाई,,दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।
आज उनसे बात करने को भी तरस जाती हैं ।

माँ,माँ  कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।
आज माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।

10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।
आज 7 बजे उठने पर भी 
लेट हो जाया करती हैं ।

खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।
आज खुद के लिए एक कपडा लेने को तरस जाया करती है ।

पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करती थी ।
अब पूरे दिन काम करके भी काम चोर
कहलाया करती हैं ।

 एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करती थी।
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करती हैं ।

ना जाने कब किसी की बेटी 
किसी की माँ बन गई ।
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .....
Share with your friends
बेटी है तो कल हे।

10th 12th supplementary admit card 2017-18

10th 12th Supplementary  का टाइम टेबल तो आ चूका है
MP Board 10th Supplementary Admit Card 2017 – Madhya Pradesh: 10th class is important in the educational career of the student because it could act as a step towards the further education so to move further steps the degree/certificate of the SSC (Class X) is mandatory in so many cases, the students who already have written Regular examinations and when Results were out the had failed in one or more subjects, now to overcome that failure they to pass that subject or those subjects in this attempt which is called as ‘Supplementary/Compartment/ Reappear/Re-Exam/Re-Attempt‘ etc. This exam is not delayed too much, within a short period of time of the announcement of Results this supply exam is being held.

If you were looking for the dates, when the Admit card will be released, then please know that the Board hasn’t yet confirmed any official details so we can just expect from the MPBSE than they could be made it available before a week or two. Additionally, we would recommend you and strongly suggest you carry your original admit card to the exam venue, the duplicates or prints you get may not be accepted in the exam hall or venue based on school. When you get the Hall ticket or Admit card please read all the instructions available there carefully and follow the best and do reach exam venue on time,  or before time.

Information On MP Board 10th Supplementary Admit Card 2017

  • Authority Conducting the Exams: Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)
  • Name of the Examination: MP Board 10th Class Supplementary Exams 2017
  • Examination Dates: Updated Later
  • Date for Release of MPBSE 10th/HSC Supply Admit Card: Mostly Expected Before 5-10 days of Exams
  • Official website(s): mpbse.nic.in | Next Year: MP Board 10th Admit Card 2018
With the final note we are telling you to ask your doubts and queries related to MP 10th Supplementary Admit cards or MPBSE 10th Supply Roll No/Hall Ticket/Admit Card 2017 and about your further education of MP Board 12th classes etc. as your comments are welcome and try to help others also through the comments section, and to get MP 10th Class Supply information you can bookmark our website and check it on regular basis as we update the Madhya Pradesh Board of Secondary Education 10th Results updates also. It’s still time remaining to study, go and study and do your best; we say ‘all the best’ to everyone appearing for the exams and don’t lose your hopes and try your level best. Share this website mp.allresultsnic.in with your friends also. Kindly note that The Download of Compartmental Admit Card available if the board allows. Upcoming year: Madhya Pradesh MPBSE HSC/10th Admit Card 2018.

Poor People V/s Education

गरीबी और एजुकेशन -
Add caption
@Riyaz Tanveer Sheikh
क्या है गरीबी ? गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं , आज तो सबसे बड़ा गरीब वो है जिसके पास शिक्षा नहीं , इस बढ़ती हाईटेक दुनिया में आज जिसके पास शिक्षा नहीं है वो भी गरीब है , क्यों की टेक्नोलोजी की इस  दुनिया में वह बिना  शिक्षा के शून्य  है ,  इस हाईटेक दुनिया में जहा मशीने व  मानव जैसे रोबोट  कार्य को अंजाम देते है जो की मानव की जगह दिन - प्रतिदिन लेते जा रहे है मानव के लिए यह चिंता का विषय है आज के इस वक़्त में शिक्षा को पूरी तरह से पाना मानव जाती के लिए बहुत जरुरी हो गया है आने वाले कुछ वर्षो बाद जो अनपढ़ है या जिसके पास पर्याप्त शिक्षा नहीं है उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्यों  की बिना शिक्षा के वह अधूरा रह जायेगा उधोगो , फैक्ट्रियो , में काम मिलना मुश्किल हो जायेगा
में यह नहीं कह रहा की जिसके पास शिक्षा नहीं है वह रोजगार प्राप्त नहीं कर रहा , अगर देखा जाये तो भारत व कई देश एवं राज्य ऐसे है जहा के  युवाओ के पास पर्याप्त मात्रा में शिक्षा हासिल है , लेकिन उस युवा पीढ़ी के पास रोजगार नहीं है वह बेरोजगार की मार झेल रहे  है ,  इसका मुख्य कारण जनसँख्या  में लगातार वृद्धि के कारण और आधुनिक मशीनों के आजाने से यह परेशानी उत्पन्न हुयी है इसके जिम्मेदार हम भी है

 लेकिन शिक्षा पाना हमारा अपना हक़ है इसे हासिल करे बिना  नहीं रहना चाहिए शिक्षा एक ऐसा धन है जो लगातार बढ़ता है बस इसका  इस्तेमाल करने का हुनर होना चाहिए !
अधिक पड़ने के लिए क्लिक करे - https://humlog01.blogspot.in/

Tubelight Ki story Hindi Me

सुना है #Tubelight आ रही है क्या है ट्यूब लाइट की स्टोरी जाने-

@रियाज़ तनवीर शेख -
भारत में टयूब लाइट हर जगह बस ट्यूब लाइट की चर्चा देखने को मिल रही बाजारों में तहर तहर की काहवाते सुनने को मिल रही है  अगर  आप सुनो गे तो आप भी हसोगे सुनने को मिल रहा है की पहले शाहरुख़ खान ने फैंन  लाया , अब सलमान खान ट्यूब लाइट ला रहा और अब देखना आमिर खान बिजली का बिल लेकर  आएगा चलो है तो होगयी हसी मजाक की बात।  
अब बात करते है भारत के गावो की - 
आज भी भारत के बहुत सारे गांव ऐसे  है जहा पर बिजली का नामो निशान नहीं है 
वहां पर  ट्यूब लाइट की रौशनी तो दूर की बात सी.एफ.एल. को नहीं पहचानते 
फ़िल्मी दुनिया में फिल्मो के नाम ऐसे रहते गांव वालो की याद दिला देते ऐसे गांव में क्या सलमान  खान को पहचानते होंगे ? क्या  वहा पर भी ट्यूब  लाइट पर चर्चा हो रही होगी ? 
भारत में ट्यूब  लाइट फिल्म आरही है तो कितनी चर्चा हो रही है क्या इस बात पर भी कोई चर्चा करेगा की वे  गांव जहा पर बिजली नहीं वहा पर ट्यूब लाइट कैसे दिखेगी , इसके लिए क्या कदम उठाना चाहिए जिस गांव में बिजली नहीं उस गांव को कैसे रोशन करना चाहिए क्युकी वे गांव भी हमारे भारत के उन गांव को सुविधा दिलवाना भी हर भारतीय की जिम्मेदारी है।
फिल्म सिटी  को भी  गावो  के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
#SALMAN_KHAN , #FilmCity , #Tubelight , Indian_Village , #Shahrukha_Khan, Aamir_khan, #Electricity

Father Day - Auto Driver Story

@रियाज़ तनवीर शेख-

   गर्मी और बारिश के बिच का मौसम था  यह  तस्वीर हाईवे पर ली गयी है यह  एक ऑटो रिक्शा  है जो की इसमें पैसेंजर बिठाये जाते है लेकिन इसमें पैसेंजर की जगह कुछ अलग ही नजारा दिखाई  दे  रहा है ,  कुछ  ऑटो ड्राइवर अपनी ऑटो को  पैसेंजर से ओवरलोड करते लेकिन इस तस्वीर में कुछ अलग ही है में हाईवे पर से जरा रहा था मेरी नजर हाईवे पर जारही एक ऑटो रिक्शा पर पड़ी तभी मेने अपने स्मार्ट फ़ोन से उस  ऑटो रिक्शा  की तस्वीर लेना शुरू करदी  फिर में उस ऑटो रिक्शा को फॉलो करते है कुछ दुरी तय करी  उस ऑटो रिक्शा वाले ने मुझे फोटो खींचते हुए देख लिया था उस ऑटो ड्राइवर से कुछ खास बाते  हुयी वह ऑटो ड्राइवर एक दम युवा था उसकी उम्र लगभग २२ से २४ साल के लगभग थी फिर मेने उस ऑटो ड्राइवर से सवाल क्या की आप इसमें पैसेंजर के बिठाने की जगह आप सामान क्यों रख कर ले जारहे हो वो भी ओवरलोड  जवाब मिला घर पर कमाने वाला कोई नहीं है एक माता और  एक पिता है अब इस भरी गर्मी में बड़ी मुश्किल से पैसेंजर मिलते है इसी की वजह से मुझे  यह काम करना पड़ रहा है पिता जी की तबियत ठीक नहीं रहती है उन्हें दवाईया की जरुरत रोज रहती है  और जिस दिन यह सारी बाते हुयी उस दिन फादर्स  डे था 
इस स्टोरी  ज्यादा से ज्यादा शेयर करे--
अधिक पोस्ट पड़ने के लिए क्लिक करे --- https://humlog01.blogspot.in/

Smart Locker Calculator hindi Me

स्मार्ट लॉकर - कैलकुलेटर

आप को में एक ऐसी एंड्रॉइड एप्लीकेशन के बारे में बताने  जा रहा हु जिसे आप शायद ही जानते होंगे यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो दिखने में सामान्य  कैलकुलेटर जैसी है पर यह कैलकुलेटर होने के साथ साथ स्मार्ट लॉकर का काम करती अगर आप के मोबाइल में कुछ ऐसी चीजे है जिसे आप के आलावा कोई न देखे तो उन लोगो के लिए यह अवतार का काम करेगी यक़ीनन यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते है और किसी को पता भी नहीं चल सकता की यह एक लॉकर है आप इसमें अपना पासवर्ड रख कर अपनी चीजे बड़ी आसानी से सुरक्षित्र  रख सकते है में जिस एप्प के बारे में बता रहा हु उसका नाम Smart Calculator है आप इससे Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसे कैसे युस करते है  इसके लिए देखे इस वीडियो को -