कंप्यूटर कीबोर्ड के ये शार्टकट्स

आज के समय लगभग प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स को कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउस की बेहद जरूरत पड़ती है। लेकिन एक बात यह भी कि बिना माउस के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है और वो फास्ट तथा आसानी से। आपको कंप्यूटर कोई पुरानी फाइल खोजनी हो या किसी विंडो को मिनीमाइज करना या फिर टाइप किए हुए मैटर में एटिटिंग, ये सभी काम माउस की बजाए कीबोर्ड शॉर्टकट्स से बहुत ही आसानी और फास्ट तरीके से किए जा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में जो आपके बेहद काम आने वाले हैं।
Windows Key + Arrow
कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करने पर जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे हैं वो वो दायीं तरफ ओपन हो जाएगी। इसके अलावा Windows + Right Arrow प्रेस करने पर विंडो बायीं तरफ ओपन होगी। Windows + Up Arrow करने पर विंडो मैक्सिमाइज और Window + Down Arrow करने पर विंडो मिनिमाइज हो जाएगी।
Shift + Arrow
Shift + Arrow बटन प्रेस करने पर आप द्वारा लिखा गया शब्द या वाक्य हाईलाइट हो जाएगा। वहीं, ctrl+b से आप शब्दों को बोल्ड कर सकते है।
Alt + F4
कंप्यूटर पर ओपन किसी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 प्रेस करें।
Windows Key + L
Windows Key + L से कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है।
Windows Key + M
कंप्यूटर पर ओपन कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M यूज करें।
Shift + Space
एमएस एक्सेल पर काम करते समय कुछ भी खोजने के लिए Shift + Space प्रेस करें इससे पूरी लाइन सलेक्ट हो जाएगी। इसके अलावा लाइन को डिलीट करने के लिए ctrl +DEL प्रेस करें।
ALT + S / CTRL + Enter
जल्दी से किसी को मेल भेजने के लिए ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें।
CTRL + R
किसी भी मेल का तुरंत रिप्लाई करने के लिए CTRL + R प्रेस करें।
CTRL + D
किसी भी टैब को बुकमार्क करने के लिए CTRL + D प्रेस करें।
CTRL + Shift + B / O
आप द्वारा बुकमार्क की गई किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए CTRL + Shift + B अथवा CTRL + Shift + O प्रेस करें।

Hire App, अब फोन के जरिए ही पाएं मनचाही जॉब

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती Hire App लांच किया है, जो छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है। गूगल क्लाउड के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने मंगलवार को एक ब्लॉग में लिखा, हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सबकुछ
Google Hire App और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है, ताकि भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकें। बजाए इसके कि वे विभिन्न टूल्स के बीच कॉपी-पेस्ट करने में वक्त बर्बाद करें।

भारत में लांच हुआ फेसबुक लाइट मैसेंजर

फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप का लाइट वर्जन अब भारत में भी पेश कर दिया है। इसको एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। फेसबुक लाइट एप को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे यह पुराने और सस्ते स्मार्टफोन्स पर कम इंटरनेट स्पीड के बावजूद भी फास्ट काम करता है।
10MB है साइज-
फेसबुक मैसेंजर लाइट एप की साइज महज -10MB है। जबकि फेसबुक एप 40MB का है। इसके अलावा इसका आईओएस वर्जन -300MB- से ज्यादा का है। हालांकि फेसबुक लाइट की तरह मैसेंजर लाइट एप को आईफोन यूजर्स के लिए नहीं लाया गया है। इस नए मैसेंजर लाइट एप में लगभग वो सभी फीचर्स हैं जो इसके पहले वाले वर्जन में है। इससे टेक्स्ट भेजने तथा रिसीव करने समेत फोटो, लिंक, इमोजी और स्टिकर भी शेयर कर सकते हैं।

हैक होने से कैसे बचाये जरूर पड़े

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हैकिंग से बचाने वाले एक नए एजुकेशनल प्रोग्राम की घोषणा की है। यह प्रोग्राम बच्चों को इंटरनेट यूज करते हुए बरती जाने वाली सुरक्षा, हैकिंग से बचाव, किसी प्रकार के इंटरनेट उत्पीड़न से बचाव और पासवर्ड संबंधित जानकारी लीक नहीं होने के टिप्स के बारे में जानकारी देने वाला है। इस प्रोग्राम को 'बी इंटरनेट ऑसम' से शुरू किया गया है। इसमें क्लासरूम कॅरिक्यूलम और एक वीडियो गेम इंटरलैंड नाम से शामिल किया गया है।
गूगल ब्लॉग से दी जानकारी
बाल व परिवार संबंधित इंजिनियरिंग उपाध्यक्ष पवनी दीवानजी ने गूगल ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि बच्चों को वास्तव में वेब से परिचित कराने के लिए हमें ऑनलाइन स्मार्ट फैसले लेने वाले व इंटरनेट का यूज करने वाले बच्चों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की जरूरत है।
बच्चे इस करते हैं दौरान ज्यादा इंटरनेट यूज
उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट का ज्यादा यूज गर्मियों की छुट्टयों के दौरान करते हैं। ऐसे में यह उन्हें 'बी इंटरनेट ऑसम : अ न्यू वे टू एनकरेज डिजिटल सेफ्टी एंड सिटिजनशिप' प्रोग्राम से परिचित कराने का यही बेहतर समय है। इस प्रोग्राम में बच्चे सोशल मीडिया पर सीमित मात्रा में निजी जानकारी शेयर करने, मजबूत पासवर्ड बनाने, हैकिंग से बचने और इंटरनेट का सही यूज करने जैसी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Jio के 4G फीचर फोन पर कॉलिंग रहेगी हमेशा Free - Hindi

 रिलायंस की एनुअल मीटिंग में Jio ने नया धमाका करते हुए 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। फोन का डेमो आकाश और ईशा अंबानी ने दिया। यह फोन वॉइस कमांड पर काम करेगा। यानि आप बोल कर इससे किसी को कॉल मैसेज कर सकते हैं। साथ ही आपके कहे अनुसार गाना भी करता है।  इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। डाटा के लिए रिचार्ज करना होगा जो कि बहुत कम कीमत में उपब्ध होगा।
देनी होगी 1500 रुपए की सिक्यूरिटी
यह फोन पूरी तरह फी है लेकिन यूजर्स को इसको खरीदने के लिए 1500 रुपए का सिक्यूरिटी डिपोजिट करना होगा जो 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा। इस फोन के लिए प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक सभी यूजर्स तक फोन पहुंज जाएगा। यह फोन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा। हर वीक 50 लाख फोन दिए जाएंगे।
और अधिक पड़ने के लिए क्लिक करे humlog01.blogspot.com

रेल मेंत्री सुरेश प्रभू के रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया रेल सारथी एप Rail Sarthi App लॉन्च किया है

रेल मेंत्री सुरेश प्रभू के रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया रेल सारथी एप Rail Sarthi App लॉन्च किया है- यह ऐसा मोबाइल फोन है एप जिस पर आप रेलवे की सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। रेल सारथी एप से आप टिकट बुकिंग, इंक्वायरी, ट्रेन में सफाई और खाना ऑर्डर करने समेत रेल की वर्तमान लोकेशन आदि प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल रेल सारथी को एंड्रॉएड प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब जल्द ही इसे विंडोज और आइओएस के लिए भी जारी किया जा रहा है।
Rail Sarthi App Download करने पर होंगे इतने काम
Rail Sarthi App Download कर आप अपने मोबाइल फोन से ही रेल टिकट, खाना, टैक्सी, कूली, वेटिंग रूम, व्हील चेयर और आइआरसीटीसी एयर बुकिंग कराने समेत पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं। इसके साथ ही आप इसी एप के जरिए किसी भी तरह की शिकायत रेलवे को कर सकते हैं।

अलग से नहीं करेन होंगे ये काम
पहले एडवांस बुकिंग की 365 दिन (विदेशियों के लिए) थी जिसे अब 120 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा अब आपको किसी भी शिकायत के लिए 182 हेल्पलाइन पर फोन करने की जरूरत नहीं है। साथ ही 138 नंबर पर भी शिकायत करने की जरूरत नहीं है।
Rail Sarthi App से ये काम भी होंगे
इस एप से आप अनारक्षित टिकट बुकिंग, महिला सुरक्षा, शिकायत और सुझाव दे सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप अपने गंतव्य स्थान के लिए अलार्म भी लगा सकते हैं। इसके अलावा इस एप में आपको आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस इन मोबाइल, एनटीइएस व आइआरसीटीसी टूरिज्म और क्लीन माई कोच जैसे आॅप्शंस मिलेंगे जहां से आप ये सभी काम करवाने के लिए सुझाव दे सकते हैं।
और भी पड़े हमारे ब्लॉग पर humlog01.blogspot.com पर 

आधार ऐप हुआ लांच, अब आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत

आधार ऐप हुआ लांच, अब आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत-
सरकार ने आधार को एक जरूरी डाक्यूमेंट का रूप दे दिया है। हर किसी सरकारी कामकाज में आधार एक मूल कागज के रूप में अनिवार्य सा कर दिया गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने आधार एप लांच किया है। अब आपके मोबाइल पर भी आधार उपलब्ध रहेगा।
इसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने विकसित और लांच किया है। इस एप आपको ना केवल आधार के नंबर याद रखने या साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आपकी अन्य जरूरी जानकारी जैसे जन्म तिथि, फोटोग्राफ भी ऐप में सुरक्षित रह सकेंगे।
फिलहाल यह ऐप केवल एंड्रायॅड फोन्स के लिए ही उपलब्ध है और एप का यह बीटा वर्जन है। हालांकि फिर भी इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस एप लॉक/अनलॉक करने के लिए आपको बॉयोमेट्रिक फीचर दिया गया है। यानि की अब आपका ये महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहेगा। बिना अनलॉक किए सीधे इस एप से आपकी निजी जानकारी कोई नहीं ​ले पाएगा। हालांकि अगर आप इस लॉक को डिस्एबल कर देंगे तो यह खोला जा सकेगा।
आधार एप पर रजिस्टर केवल आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही किया जा सकेगा। यानि कि जो नंबर आपने आधार बनवाने के समय दिया होगा उसी नंबर से इसे रजिस्टर किया जा सकता है। किसी अन्य नंबर से कतई नहीं। आप चाहें ता इस नंबर पर आप ओटीपी फीचर आॅन कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि आपका लॉक पैटर्न जानने के बाजवूद भी इसे कोई और ओपन नहीं कर पाएगा।
चूंकि यह एप अभी बीटा वर्जन में ही है। इसके सारे फीचर्स अभी शुरू नहीं किए गए हैं। इसके लिए आपको इसके अपडेट का इंतजार करना ही होगा।

Paytm अपने यूजर्स को कैशबैक में दे रहा 24 कैरेट सोना

Paytm अपने यूजर्स को कैशबैक में दे रहा 24 कैरेट सोना

अब आप Paytm यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आई है जो उनके लिए काफी फायदे वाला हो सकता है। पेटीएम अपने ग्राहकों को कैशबैक में 'डिजिटल सोना' देने की सर्विस लेकर आई है। पेटीएम अब अपने प्लेटफॉर्म से लेनदेन करने पर कैशबैक के रूप में ग्राहकों को डिजिटल सोना खरीदने का आॅप्शन दे रही है।
पेटीएम इसलिए दे रही सोना
पेटीएम का कहना है कि उसकी यह नई सर्विस भारतीयों के खर्च और व्यय दोनों अनुभवों को साथ में कनेक्ट कर देगी। सोना भारतीयों के दिल के बहुत करीब है। आपको बता दें कि पेटीएम ने इसी साल स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ टाईअप किया था जिसके तहत ग्राहक 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं।

खरीदें 24 कैरेट का सोना खरीद
पेटीएम वॉलेट रखने वाले ग्राहक अब एमएमटीसी-पीएएमपी से ऑनलाइन या स्टोर में 999.9 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना खरीद सकते हैं। फिलहाल यह सर्विस मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में शुरू की गई है। इसको जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जा रहा है।

आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज

आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज-
आज के समय स्मार्टफोन में रखे डेटा की सिक्यारिटी सबसे बड़ा इश्यू है। आए दिन हैकर्स हमले करके यूजर्स के डेटा चुराते रहते हैं। हैकर्स प्लेस्टोर पर मौजूद फेक एप्स के जरिए यूजर्स को निशाना बनाते हैं। ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल ने मई में आयोजित I/0 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट पेश किया था। इस सिक्योरिटी टूल को एंड्रॉइड यूजर्स के स्मारर्टफोन में रखे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है। यह टूल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की वायरस और हैकर्स से सुरक्षा करने में सक्षम है।
ये है गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल
गूगल यह एक सिक्योरिटी सिस्टम है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऑटोमेटिकली स्कैन कर उसें वायरस या हैकिंग से बचाता है। यह टूल आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी एप्स की जांच करता है।

यहां से करें यूज
गूगल प्ले प्रोटेक्ट कोई एप नहीं बल्कि एक टूल है। यह गूगल प्ले स्टोर में इंटीग्रेटेड है। इसको आप https://www.android.com/play-protect/  से आप इसकी पूरी जानकारी लेकर अपने फोन के एप्स को स्कैन कर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसको यूज करने के लिए गूगल प्ले एप में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें और फिर वेरिफाई एप्स पर क्लिक करें।
humlog01.blogspot.com

पड़े - Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप



 

Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप

Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप
आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन भी अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप मार्केट में उतर रही है। यह कंपनी अपना नया इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'Anytime' लेकर आ रही है जो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, iMessage, Google Allo, Hangouts, Slack, Signal, Telegram, Skype, Viber जैसे ही फीचर्स देगा। अमेजन का 'Anytime' एप आईओएस, एंड्रायड और डेस्कटॉप तीनों पर काम करेगा। खबर है कि फिलहाल यह एप टेस्टिंग में हैं और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।



ये हैं Anytime के खास फीचर्स
अमेजन के Anytime एप में आपको ग्रुप चैट, वॉयस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर कई तरह की सर्विस मिलेंगी। इतना ही नहीं बल्कि इसमें व्हाट्सएप ज्यादा फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसी फ्रेंड से बात करते वक्त आपके फोन नंबर्स का खुलासा नहीं होगा। जबकि जैसा व्हाट्सएप या अन्य एप से कॉल करने पर सामने वाले यूजर के पास आपके नंबर चले जाते हैं।

मिलेंगे ये भी आॅप्शन
अमेजन के इस एप में इतना ही नहीं बल्कि आपको यूजर फोटो और वीडियो शेयर, फिल्टर, इफेक्ट अप्लाई करने के साथ ही फूड का ऑर्डर करना और गेम्स खेलने का आॅप्शन भी मिलेगा।