Paytm अपने यूजर्स को कैशबैक में दे रहा 24 कैरेट सोना

Paytm अपने यूजर्स को कैशबैक में दे रहा 24 कैरेट सोना

अब आप Paytm यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आई है जो उनके लिए काफी फायदे वाला हो सकता है। पेटीएम अपने ग्राहकों को कैशबैक में 'डिजिटल सोना' देने की सर्विस लेकर आई है। पेटीएम अब अपने प्लेटफॉर्म से लेनदेन करने पर कैशबैक के रूप में ग्राहकों को डिजिटल सोना खरीदने का आॅप्शन दे रही है।
पेटीएम इसलिए दे रही सोना
पेटीएम का कहना है कि उसकी यह नई सर्विस भारतीयों के खर्च और व्यय दोनों अनुभवों को साथ में कनेक्ट कर देगी। सोना भारतीयों के दिल के बहुत करीब है। आपको बता दें कि पेटीएम ने इसी साल स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ टाईअप किया था जिसके तहत ग्राहक 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं।

खरीदें 24 कैरेट का सोना खरीद
पेटीएम वॉलेट रखने वाले ग्राहक अब एमएमटीसी-पीएएमपी से ऑनलाइन या स्टोर में 999.9 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना खरीद सकते हैं। फिलहाल यह सर्विस मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में शुरू की गई है। इसको जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जा रहा है।

आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज

आपका प्राइवेट डेटा सेफ रखने के लिए गूगल ने जारी किया ये फ्री टूल, ऐसे करें यूज-
आज के समय स्मार्टफोन में रखे डेटा की सिक्यारिटी सबसे बड़ा इश्यू है। आए दिन हैकर्स हमले करके यूजर्स के डेटा चुराते रहते हैं। हैकर्स प्लेस्टोर पर मौजूद फेक एप्स के जरिए यूजर्स को निशाना बनाते हैं। ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए गूगल ने मई में आयोजित I/0 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट पेश किया था। इस सिक्योरिटी टूल को एंड्रॉइड यूजर्स के स्मारर्टफोन में रखे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है। यह टूल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की वायरस और हैकर्स से सुरक्षा करने में सक्षम है।
ये है गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल
गूगल यह एक सिक्योरिटी सिस्टम है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऑटोमेटिकली स्कैन कर उसें वायरस या हैकिंग से बचाता है। यह टूल आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी एप्स की जांच करता है।

यहां से करें यूज
गूगल प्ले प्रोटेक्ट कोई एप नहीं बल्कि एक टूल है। यह गूगल प्ले स्टोर में इंटीग्रेटेड है। इसको आप https://www.android.com/play-protect/  से आप इसकी पूरी जानकारी लेकर अपने फोन के एप्स को स्कैन कर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसको यूज करने के लिए गूगल प्ले एप में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें और फिर वेरिफाई एप्स पर क्लिक करें।
humlog01.blogspot.com

पड़े - Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप



 

Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप

Whatsapp की टक्कर में अमेजन ला रही Anytime एप
आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन भी अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप मार्केट में उतर रही है। यह कंपनी अपना नया इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'Anytime' लेकर आ रही है जो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, iMessage, Google Allo, Hangouts, Slack, Signal, Telegram, Skype, Viber जैसे ही फीचर्स देगा। अमेजन का 'Anytime' एप आईओएस, एंड्रायड और डेस्कटॉप तीनों पर काम करेगा। खबर है कि फिलहाल यह एप टेस्टिंग में हैं और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।



ये हैं Anytime के खास फीचर्स
अमेजन के Anytime एप में आपको ग्रुप चैट, वॉयस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर कई तरह की सर्विस मिलेंगी। इतना ही नहीं बल्कि इसमें व्हाट्सएप ज्यादा फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसी फ्रेंड से बात करते वक्त आपके फोन नंबर्स का खुलासा नहीं होगा। जबकि जैसा व्हाट्सएप या अन्य एप से कॉल करने पर सामने वाले यूजर के पास आपके नंबर चले जाते हैं।

मिलेंगे ये भी आॅप्शन
अमेजन के इस एप में इतना ही नहीं बल्कि आपको यूजर फोटो और वीडियो शेयर, फिल्टर, इफेक्ट अप्लाई करने के साथ ही फूड का ऑर्डर करना और गेम्स खेलने का आॅप्शन भी मिलेगा।

Family हिंदी

*Grammar  of  Family*

धरती  पर  प्यार  से  तीन  शब्दों    की  रचना  हुयी  है .......

1.   Boyfriend
2.   Girlfriend
3.   Family

किन्तु  एक  बात  ध्यान  देने             वाली  है  कि .....

Boyfriend   और
Girlfriend    इन  दो  शब्दों   के    अन्तिम  तीन  अक्षर     से  बनता  है  "end"
इसलिये  ये  सम्बन्ध  एक  दिन  ख़त्म   हो   जाते   हैं  परन्तु .....

तीसरा  शब्द  है  :
FAMILY  =  FAM  +  ILY    
जिसके  पहले  तीन  अक्षर  से     बनता  है :

FAM = Father  And  Mother

और  अन्तिम  तीन  अक्षर  से :
ILY  =  I  Love  You

अत:  जिस  शब्द   का   आरम्भ पिता  एंव  माता  से  और  अन्त   प्यार  के  साथ  हो,  वह   शब्द    सही  मायने  मे  परिवार  है !!!

Barcelona resigned to losing Neymar बार्सिलोना ने नेमार को पीएसजी से हारने के लिए इस्तीफा दे दिया

बार्सिलोना ने नेमार को पीएसजी से हारने के लिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि जोप बार्टोमू आखिरी खाई में अपना दिमाग बदलने की कोशिश में विफल रहता है
बार्सिलोना के प्रमुख जोसेप बर्टोमू ने न्यू जर्सी प्रशिक्षण बेस में नेमार के साथ मुलाकात की
बैठक में बार्टोमू के साथ बुरी तरह से जाने के लिए दिखाई दिया, जो कम प्रभावित था
पीएसजी ब्राजील के मेगास्टार के लिए एक शानदार £ 196m स्थानांतरण पूरा करने की कोशिश कर रहा है
समाचार स्थानांतरित करें - यूरोप के आसपास के सभी नवीनतम विकास
मेल के लिए पीट जेनसन द्वारा

    
बार्सिलोना के बोर्ड ने फुटबॉल के इतिहास के सबसे बड़े हस्तांतरण में नेमार को हारने के लिए इस्तीफा दे दिया लेकिन क्लब के अध्यक्ष जोसेप बार्टोमू को खिलाड़ियों के दिमाग को बदलने की विलक्षण कोशिश में असफल रहने के कारण दिखाई दिया।

सूत्रों ने शुक्रवार को न्यू जर्सी के क्लब के गर्मियों के प्रशिक्षण के आधार पर सिर-टू-सिर देखकर कहा कि यह बार्टोमू के लिए अच्छा नहीं था, जो नेमार द्वारा जो कुछ कहा गया था उससे खुश नहीं दिखता।

स्पेन की डायरियो एएस ने कहा कि बैठक 15 मिनट तक चली और राष्ट्रपति जब छोड़ दिया, तो उन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान जाने के बारे में खबरों के लिए उन लोगों के लिए इंतजार नहीं की।

नेमार वर्तमान में न्यू जर्सी के प्री-सीजन प्रशिक्षण शिविर में +8 में बार्सिलोना के साथ प्रशिक्षण दे रहा है
नेमार वर्तमान में न्यू जर्सी में अपने पूर्व सीजन प्रशिक्षण शिविर में बार्सिलोना के साथ प्रशिक्षण दे रहा है

बार्सिलोना के प्रमुख जोसप बर्टोमू ने प्रशिक्षण शिविर में उनके साथ एक बैठक +8 आयोजित की
बार्सिलोना के प्रमुख जोसेप बर्टोमू ने प्रशिक्षण शिविर में उनके साथ एक बैठक आयोजित की

क्लब के अध्यक्ष अब स्वीकार करता है कि नेमार से दिल का केवल एक आश्चर्यजनक परिवर्तन अपने प्रस्थान रोका जा सकता है और बार्सिलोना की प्राथमिकता एक स्थिति है कि इस गर्मी में आश्चर्य से उन्हें पकड़ा गया का नियंत्रण लेने की कोशिश करने के लिए है।

क्लब क्लब में आरामदायक लगभग क्योंकि वह 2013 में पहुंचे लेकिन सबसे शिकंजा एक वेतन वृद्धि के लिए एक धक्का के रूप में देखा गया है नहीं होने के बारे नेमार की शिकायतों के लिए इस्तेमाल किया हो गए हैं।

पिछली सीज़न में खिलाड़ी पेरिस सैंट-जर्मैन समेत विभिन्न क्लबों के साथ छेड़छाड़ कर चुका था, लेकिन आखिरकार वह 2021 तक एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर चुका था और इस साल 1 जुलाई को € 222 मीलियन (£ 1 9 6 मिलियन) तक बढ़ गया था।

सदी के सौदे के लिए एकमात्र अन्य संभावित बाधा यह है कि पीएसजी को खिलाड़ी को भुगतान करने में परेशानी होती है ताकि वह लीग के साथ अपने आउट-आउट क्लॉज जमा कर सकें।

संबंधित आलेख
पिछला
1
आगामी

नेमार ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों से कहा है कि वह पीएसजी में शामिल हो रहे हैं ...

नेमार सभी दोस्तों के साथ बार्सिलोना स्टार की ट्रेनों के रूप में मुस्कान ...

नेमार ने न्यू यॉर्क में बार्सिलोना के साथ गाड़ियों की बात करते हुए ...

बार्सिलोना फिलिप Coutinho के लिए शॉक बोली बनाने ... लेकिन ...
इस लेख का हिस्सा
शेयर
221 शेयर
सूत्रों का कहना है कि 15 मिनट की मीटिंग अच्छी नहीं रही और बार्सिलोना ने अब उसे हराया +8
सूत्रों का कहना है कि बार्सिलोना के साथ 15 मिनट की मीटिंग अच्छी नहीं रही और अब उसे हारने के लिए इस्तीफा दे दिया गया

नेमार ने एक चौंका देने की कोशिश की क्योंकि वह अपने बार्सिलोना टीम के साथ-साथ न्यू यॉर्क +8 में ट्रेन करता है
नेमार ने एक चौंका देने की कोशिश की क्योंकि वह न्यूयॉर्क में अपने बार्सिलोना टीम के साथ गाड़ी चलाती है

एक विकल्प यह है कि वे विभिन्न चरणों में शुल्क का भुगतान बार्सिलोना में सीधे लीग से दर्ज करने के बजाय स्पेन में खरीदने वाले नियमों के अनुसार करते हैं।

इससे उन्हें एफएफपी नियमों के आसपास मदद मिलेगी लेकिन बार्सिलोना किसी भी तरह से सहकारी होने की संभावना नहीं है क्योंकि वे देखते हैं कि उनकी दूसरी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति पेरिस के लिए अपने बैग को नए सीजन से एक महीने पहले पैक करती है।

इस बीच, नेमार के भविष्य को बार्सिलोना के पूर्व सीजन दौरे पर संयुक्त राज्य अमेरिका के एजेंडे पर हावी रहना जारी है, लेकिन ब्राजील के स्टार ने एक शिष्ट व्यक्ति काट दिया क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में प्रशिक्षित किया था।

पीएसजी की बढ़ती दिलचस्पी के बावजूद, नेमार ने इस सप्ताह के शुरूआती दौर में अमेरिका के साथ अपने टीम के साथियों से यात्रा की और उच्च आत्माओं को देखते हुए उन्होंने मध्य-दोपहर गर्मी में प्रशिक्षित किया।

नेमार स्ट्राइक-पार्टनर लुइस सुआरेज़ के साथ-साथ जुवेंटस +8 के साथ संघर्ष के लिए तैयार हैं
नेमार स्ट्राइक-पार्टनर लुइस सुआरेज़ के साथ-साथ जुवेंटस के साथ संघर्ष के लिए तैयार हैं

बार्सिलोना के स्टार नेयावर नेयामार, सुआरेज़ और लियोनेल मेस्सी पर हमले, प्रशिक्षण +8 में एक ब्रेक ले लिया
बार्सिलोना के स्टार नेयावर नेयामार, सुआरेज़ और लियोनेल मेसी पर हमला करने के प्रशिक्षण में एक ब्रेक ले लिया

और बारका के नए मैनेजर एरनेस्टो वेलवेर्डे, जो जुवेंटस के साथ मैत्रीपूर्ण संघर्ष के लिए अपनी तरफ तैयारी कर रहे हैं, ने कहा है कि उनके प्रस्थान की बात सिर्फ 'अफवाहें' हैं।

बारका मैनेजर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बताया, 'नेमार हमारे साथ है और हम उसे पूरी तरह से यहां रहने के लिए चाहते हैं, बाकी सब सिर्फ अफवाहें हैं'।

'[नेमार और मैं] ने बात की है लेकिन अन्य चीजों के बारे में, जैसे रणनीति और सामान

'वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम पसंद करते हैं और हम चाहते हैं, न केवल फुटबॉल-वार बल्कि उन चीजों को भी जो लॉकर रूम में टीम को लाता है।'

नेमार ने अपनी जीभ को छीन लिया क्योंकि वह अपने पैरों पर न्यू यॉर्क +8 में एक गर्म दोपहर को आराम करता है
नेमार ने अपनी जीभ को छीन लिया क्योंकि वह अपने पैरों को न्यूयॉर्क में एक गर्म दोपहर में आराम करता है

ब्राज़ीलियाई अपने बार्सिलोना टीम के साथी जेरार्ड पिक्क +8 को दिखाता है
ब्राज़ीलियाई टीम ने अपने बार्सिलोना टीम के साथी जेरार्ड पिक को बॉक्स में दिखाया

ताजमहल Tajmahal

ताजमहल देखने गए 3 दोस्तों का शायराना अंदाज..😍😍
.
कुंवारा--
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
ताज महल बनाना चाहता हूं , मगर
मुमताज नही मिलती .😭😭
.
आशिक --
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
मुमताज मिल गई है , मगर
शादी नहीं करती ....😣😣
.
शादीशुदा --
तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती,
ताजमहल बनाना चाहता हूं, मगर
मुमताज नही मरती 

बेस्ट स्मार्ट फ़ोन्स

आज कल टेक्नोलॉजी का बोल बाला है. हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का जोर शोर से यूज़ हो रहा है. इसलिये आज कल के मोबाइल फ़ोन्स भी एडवांस हो गये हैं. आज कल के स्मार्टफ़ोन्स में 6GB की DDR4 रैम तक आ गयी है जो कि अभी के नोर्माल लैपटॉप की रैम से काफी एडवांस है. इसलिए आज हम इस आर्टिकल में 2017 में आये बेस्ट स्मार्टफ़ोन्स के जानकारी देंगे Apple iPhone 7 और 7 Plus 

Apple iPhone 7 plus विश्व की सबसे विख्यात मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी ऐपल ने इस साल अपना iPhone 7 और iPhone 7 प्लस लॉन्च किया. यह फ़ोन 32/128/256GB स्टोरेज के साथ मार्किट में मौजूद है. iPhone 7 प्लस में 12+12MP ड्यूल कैमरा दिया गया है जबकि iPhone 7 में 12MP का कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन iOS 10.1 पर काम करते हैं. iPhone 7 प्लस में 2900mAh की बैटरी और iPhone 7 में 1960mAh बैटरी दी गयी है. 
Samsung Galaxy S8 और S8+ 
S8+ and S8 Samsung ने इस साल अपनी सबसे प्रमुख डिवाइस Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च किया है. दोनों ही डिवाइस में Exynos 8895 प्रोसेसर दिया गया है. Samsung Galaxy S8 में 5.8-इंच की डिस्प्ले और Samsung Galaxy S8+ में 6.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है. Samsung Galaxy S8 में 4GB स्टोरेज, 12MP, 8MP कैमरा, 3000mAh बैटरी तथा S8+ में 4/6GB की रैम, 64/128GB स्टोरेज, 12MP, 8MP, 3500mAh बैटरी दी गयी है. 
Google Pixel XL 
Google Pixel XL गूगल की यह डिवाइस अपनी डिज़ाइन और सॉफ्टवेर के लिए जानी जाती है. 2K डिस्प्ले वाले इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गयी है साथ ही यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट 32 और 128GB में उपलब्ध है. Pixel XL में 12.3MP प्राइमरी कैमरा और 8MP कैमरा सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 3450mAh बैटरी मौजूद है. 
LG G6 

LG G6 LG ने अपना फ्लैगशिप फ़ोन G6 की लॉन्च के साथ इस साल मार्किट में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है. इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गयी है. अगर स्टोरेज की बात हो तो G6 में 64GB की स्टोरेज दी गयी है. साथ ही फ़ोन में 3300mAh की बैटरी लगी हुई है. 
Samsung Galaxy S7 Edge 
S7 Edge 5.5-इंच की डिस्प्ले वाले S7 Edge में Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम लगाई गयी है साथ ही 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस में 3600mAh की बैटरी लगी हुई है और S7 Edage एंड्राइड 7.0 पर चलता है. 
OnePlus 3T 
OnePlus 3T OnePlus का यह फ्लैगशिप फ़ोन अन्य फ्लैगशिप फ़ोन्स के हिसाब से सस्ता फ़ोन है. OnePlus 3T में 5.5-इंच की डिस्प्ल के साथ साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB की रैम मौजूद है. इसके साथ साथ इस फ़ोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा 16 MP के दिए गये हैं. 
OnePlus 5 
OnePlus 5 One Plus 5 कंपनी की सबसे लेटेस्ट लॉन्च है. इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा दिया गया है. साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन सस्ते में iPhone जैसा एहसास देने के लिए लोगों में विख्यात है. यह फ़ोन 6 और 8 जीबी रैम दोनों वेरियंट में आता है. 



अमेरिका के बॉस्केट बॉल खिलाड़ी के जूते बिके 1 करोड़ 23 लाख में

THE HOOK DESK :अमेरिका  के बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के जूतों को अमेरिका में होने वाली एक नीलामी में 190,373 डॉलर से ज्यादा की राशि मिलने की उम्मीद है। ये जूते उन्होंने  लास एंजमिस में हुए 1984 ओलपिंक केे फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान पहने थे..

इस जूते का साइज 13 है जो बेहतरीन स्थिति में हैं। इस पर इस पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी के ऑटोग्राफ भी हैं। नीलामी करने वाले एससीपी हाउस ने कहा कि जोर्डन ने अमेच्योर के तौर पर टूर्नामेंट में अंतिम बार यह जूते पहने थे। इसकी बोली 24 मई से शुरू हो गई।आप भी चौक गए ना, आखिर ये किसके जूते हैं जो 1 लाख, 10 लाख नहीं बल्कि 12305710 यानी 1 करोड़ 23 लाख रुपये में नीलाम हुए। तो आइये हम आपको बता दें ये जूते बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जार्डन के हैं। जो अमेरिका  में निलाम हुए हैं। माइकल जॉर्डन अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। दरअसल जॉर्डन के जो जूते निलाम हुए हैं वही जूते उन्होंने 1984 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मैच के दौरान पहना था।
माइकल जॉर्डन के इस जूते का साइज 13 है। और अभी ये जूते बेहतरीन स्थिती में हैं। इस जूते पर पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी के ऑटोग्राफ भी हैं। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह जूतों की सबसे महंगी कीमत है। अब तक 1.23 करोड़ में कोई जूता नहीं निलाम हुआ था। इससे पहले भी माइकल जॉर्डन के ही जूते सबसे महंगे 67.29 लाख रुपए में बिके थे।

यात्री कृपया ध्यान दे

रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है. 1 जुलाई से रेलवे में कई बदलाव हो गए हैं.
1. सबसे बड़ा बदलाव तत्काल टिकट में किया गया है. अब तत्काल टिकट वापस करने वाले यात्रियों को 50 फीसदी यानी आधा पैसा वापस मिल जाएगा. अब तक तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर एक भी रुपया नहीं मिलता था. इसके साथ ही एक अन्य अहम बदलाव में रेलवे ने वेटिंग टिकट जारी नहीं करने का फैसला किया है.
2. रेलवे ने 139 सेवा को और दुरुस्त किया है. कई बार जब हम रात में सफर करते हैं, तो अपने स्टेशन पहुंचने तक काफी सजग रहते हैं, ठीक से सो भी नहीं पाते हैं. रेलवे की इस नई पहल के बाद आप बेफिक्र होकर सो सकते हैं, क्योंकि आपका स्टेशन आने पर रेलवे खुद फोन करके आपको जगा देगा. यात्रियों को इसके लिए सिर्फ 139 पर फोन कर वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा को एक्टिवेट करना होगा.
3. भारतीय रेल ने यात्रा को आरमदायक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. आज से वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे अब लोगों को सिर्फ कंफर्म और आरएसी टिकट ही जारी करेगा. जब आप टिकट लेने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर जाएंगे और आप जिस ट्रेन में टिकट लेना चाहते हैं, अगर उसमें जगह नहीं है तो उसकी जगह पर रेलवे आपको आस-पास के तारीख का विकल्प देगा.
4. शताब्दी, राजधानी, दुरंतो की तर्ज पर रेलवे 1 जुलाई से सुविधा ट्रेन चलाएगी. इन ट्रेनों में यात्रियों को सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा.
5. आज से ही राजधानी और शताब्दी जैसे वीआईपी ट्रेनों में पेपरलेस टिकट की शुरुआत हो गई है. मतलब, जब आप इन ट्रेनों का टिकट काउंटर से भी खरीदेंगे, तब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा और उसी पर टिकट भेजा जाएगा.

800 साल पुराने मटके में क्या निकला जाने ?

जब भी मिट्टी में दबा हुआ कोई मटका मिलता है, तो उम्मीद की जाती है कि उसमें खजाना होगा. पुराने जमाने में बैंक नहीं होते थे. तब लोग अपना सारा धन चोरों से सुरक्षित रखने के लिए एक मटके में डालकर घर के आंगन में या फिर अपने खेत में जाकर गाड़ देते थे. उस जमाने के गाड़े गए ऐसे कई मटके अब तक खुदाई में मिल चुके हैं.

हाल ही अमेरिका   के विस्कोंसिन में खुदाई के दौरान एक घड़े में कुछ ऐसा मिला कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल खुदाई में निकले 800 साल पुराने इस मटके में सोना-चांदी नहीं, बल्कि विचित्र प्रकार के बीज भरे हुए मिले.
कुछ बीज तो खराब हो चुके थे, लेकिन कुछ बीज अभी भी ठीक थे. इसके फल का पता लगाने के लिए इन बीजों को बोया गया. जब इसमें फल लगा, तो पता चला कि ये कद्दू की प्रजाति का फल है. बेशक यह फल हमारी धरती से विलुप्त हो चुका है. हालांकि 800 साल पहले के मनुष्यों की दूरदर्शी सोच के कारण आज हम फिर से उस फल का आनंद ले सकेंगे.